छत्तीसगढ़

06-Jan-2019 10:25:58 am
Posted Date

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 को आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

कोरबा 6 जनवरी । भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों एवं जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सभी मतदान केन्द्रों, शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों में मतदाताओं, युवाओं, छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं के मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए र्निभीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली जायेगी। 
जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर 7 जनवरी से 25 जनवरी के मध्य सभी शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों, विद्यालयों में प्रजातांत्रिक शासन व्यवस्था में मतदाता एवं मतदान के महत्व को बताने, मतदान प्रक्रिया से मतदाताओं को जोडऩे एवं निर्वाचकीय गतिविधियों में उनकी सहभागिता प्राप्त करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। जिनमें अकादमिक स्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, च्ीज, संगोष्ठी, व्याख्यान, प्रजातंत्र पर संवाद, सायकल रैली, बाईक रैली, निबंध, पोस्टर निर्माण, रंगोली स्पर्धा, भाषण, वाद-विवाद आदि विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। कार्यक्रम में सेवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे, जेण्डर गेप कम करने महिला समानता पर आधारित कार्यक्रम, तृतीय लिंग, आवासहीन नागरिक एवं समाज के उपेक्षित वर्ग, नि:शक्तजनों, समाज की मुख्य धारा से कटे वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे एवं मतदान करने जाने हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 25 जनवरी को जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का मुख्य समारोह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मो. कैसर अब्दुल हक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा। जिसमें स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वीप नोडल प्राध्यापक, महाविद्यालयो में नियुक्त स्वीप कैम्पस एम्बेसडर एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। 

Share On WhatsApp