छत्तीसगढ़

06-Jan-2019 10:25:19 am
Posted Date

ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के संबंध में बैठक आयोजित

कोरबा 6 जनवरी । जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, आई0टी0, पॉलीटेक्निक, डाईट एवं आई0टी0आई0 के संस्था प्रमुखों की ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2018-19 के संबंध में श्री बी0आर0बंजारे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास की अध्यक्षता में कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा (कलेक्टोरेट कोरबा) में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व वर्ष 2017-18 के सफल भुगतान एवं असफल भुगतान की जानकारी नोडल अधिकारी, छात्रवृत्ति द्वारा दी गई। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 8484 पात्र विद्यार्थियों की स्वीकृति की गई थी जिसमें से 8210 विद्यार्थियों के बचत खाते छात्रवृत्ति की राशि का सफल भुगतान किया जा चुका है शेष 274 विद्यार्थियों के खाते में राशि नहीं आई है। राज्य कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिन विद्यार्थियों के खाते में राशि नहीं आई है उनमें से अधिकांश के खाते बंद पाये गये है। सहायक आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि जिस खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से राशि जमा किया जाना है उसे बैंको द्वारा बंद नहीं किया जाना है, जिसके लिये लीड बैंक अधिकारी से चर्चा किया गया। लीड बैंक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि खातों का संचालन नियमित नहीं होने के कारण सिस्टम खातों का संचालन अस्थाई रूप से बंद कर देता है जिसे संबंधित विद्यार्थी के के0वाय0सी0 जमा करने पर पुन: संचालन में आ जाता है। यदि कोई बैंक उक्त कार्यवाही करने में विलम्ब या आनाकानी करता है तो उक्त बैंक की शिकायत सहायक आयुक्त या लीड बैंक अधिकारी के पास की जा सकती है। असफल भुगतान के विद्यार्थियों को मोबाइल, पत्र एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित करने हेतु संस्थाओं को निर्देश दिये गये। कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे। असफल विद्यार्थियों के चलन में आये खातों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने हेतु संस्थाओं को निर्देशित किया गया।
सहायक आयुक्त द्वारा सतर्् 2018-19 के लिये ऑनलाईन पोर्टल खोल दिये जाने की जानकारी दी गई एवं अवगत कराया गया कि दिनॉक 15-01-2019 तक विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन संबंधित संस्था में किया जाना है। दिनॉंक 01-01-2019 की स्थिति में समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि केवल 281 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया है, जिससे सहायक आयुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं त्वरित गति से कार्य कर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। संस्थाओं द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान सतर्् के पोर्टल में कुल तकनीकी कमियों के कारण विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करने में परेशानी आ रही है। उन कमियों की जानकारी ली गई एवं राज्य कार्यालय को तत्काल अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये।  बैठक में श्री एस0सी0आशावान, नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति, श्री अमन राम, छात्रवृत्ति शाखा सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share On WhatsApp