छत्तीसगढ़

06-Jan-2019 10:23:08 am
Posted Date

संगवारी पुलिस ने पहाड़ी कोरवाओं को बांटे कंबल

कोरबा 6 जनवरी । लेमरू थाना क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत संगवारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरबा सीएसपी मयंक तिवारी ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि पुलिस को अपनी समस्या बतायें उससे डरे नहीं, थाना आपके लिए ही खोला गया है। जनपद सदस्य धनसिंह कंवर ने कहा कि कोई भी समस्या हो या गलती होने पर भी पुलिस को जानकारी अवश्य दें। कोरवा जनजाति की श्रीमती संतरा बाई ने बताया कि पुलिस से मिलकर अच्छा लगा। दीनबन्धु ने कहा कि अब हमें समस्या होगी तो पुलिस के पास आएंगे, ऐसा कार्यक्रम होना चाहिए। इस अवसर पर ठंड से बचाने के लिए कंबल का वितरण किया गया। थाना परिसर में सामूहिक भोज कराया गया जिसमें आसपास के लगभग 13 गांव के 200 पहाड़ी कोरवा जनजाति के महिला-पुरुष शामिल हुये। इस अवसर पर लेमरू थाना प्रभारी सुनील कुमार, छेदीलाल, नंदलाल टंडन, आकाश शर्मा, गणेश शर्मा, कृपाराम साहू, दिनेश देवांंगन, सेदर खान, अमृत लाल राठिया, राजू खान, पुरन सिह, धनसिंह कंवर, संतोष कुमार एवं थाना लेमरू के समस्त स्टाफ उपस्थित  थे। 

Share On WhatsApp