छत्तीसगढ़

06-Jan-2019 10:18:55 am
Posted Date

7 ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

० समर्पितों में 3 महिलाएं एवं 4 पुरूष
कांकेर, 06 जनवरी । नक्सली आंदोलन से तंग आकर कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में विभिन्न दलम में कार्यरत 49 लाख 50 हजार रुपए के इनामी 7 नक्सलियों ने जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें 3 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। आत्मसमर्पितों में दो उपकमांडर हैं। 
तदाशय की जानकारी देते हुए कांकेर एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि आत्मसमर्पितों में राही दलम सदस्य वैशाली बाबुराव वेलादी (18), टिपागड दलम सदस्य सूरज ऊर्फ  आकाश ऊर्फ  धनावू हुर्रा (25), छग के कोडेलयेर जन मिलिशिया दलम सदस्य विकास ऊर्फ साधु पोदाली (27), भामरागड़ दलम सदस्य मोहन ऊर्फ दुलसा केसा कोवसी (19), गट्टादलम का उपकमांडर नवीन ऊर्फ  अशोक पेका (25), कंपनी क्रमांक 4  ए सेक्शन उपकमांडर जन्नी ऊर्फ कविता हेवड़ा धुर्वा (26) और टिपागड़ दलम में एसीएएम पद पर कार्यरत रत्तो ऊर्फ  जनीला ऊर्फ  दुर्गी गेबा पुंगाटी (29) शामिल हंै। 
उन्होंने बताया कि नक्सली नाबालिग युवक-युवतियों को जबरन आंदोलन में शामिल करते हैं और महिला नक्सलियों के साथ अत्याचार करते हैं। फलस्वरूप अनेक नक्सली नक्सल आंदोलन से त्रस्त हैं। इसके कारण सरकार की आत्मसमर्पण योजना अंतर्गत बड़े पैमाने पर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। श्री धु्रव ने नक्सल आंदोलन से जुड़े आदिवासी युवक-युवतियों को विकास की मुख्यधारा में जुडऩे की अपील की है।  

Share On WhatsApp