छत्तीसगढ़

05-Jan-2019 11:35:53 am
Posted Date

उपार्जन केन्द्र में बेचने से पहले 1287 कट्टी धान जब्त

कोरबा 5 जनवरी । प्रदेश सरकार द्वारा बढ़े समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी के ऐलान के बाद व अक्सर धान खरीदी के वक्त कोचियों के माध्यम से गैर कृषकों का धान बेचने की रोकथाम के मद्देनजर की गयी जांच कार्रवाई में संयुक्त टीम ने 1287 कट्टी धान जब्त किया है। संबंधितों पर जुर्माना की भी कार्रवाई की गई है। खाद्य अधिकारियों के मुताबिक यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 
जानकारी के अनुसार धान खरीदी के दौरान कोचियों का धान पकडऩे के लिए कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक द्वारा शासन से प्राप्त निर्देश की कड़ी में जिला खाद्य एवं मंडी विभाग को आदेशित किया गया है। इस आदेश के परिपालन में खाद्य एवं मण्डी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा आज कोरकोमा व इसके आसपास के गांवों में दबिश दी गई। ग्राम कोरकोमा के 3 व ग्राम चिकनीपाली के 2 किराना दुकान में जांच-पड़ताल के दौरान बड़े पैमाने पर धान की बोरियां पायी गईं, जिनके बारे में संतोषप्रद जवाब अथवा आवश्यक कागजात नहीं दिखाये जा सके। कोरकोमा धान उपार्जन केन्द्र के अंतर्गत ये सभी आते हैं। ग्राम गोड़मा में गुप्ता किराना स्टोर, प्रतीक जनरल स्टोर कोरकोमा, शिव ट्रेडर्स कोरकोमा, साव किराना स्टोर चिकनीपाली एवं सन्तु साहू ग्राम चिकनीपाली के गोदाम से कुल 1287 कट्टी धान की बोरियां बरामद की गईं। उपरोक्त लोगों के द्वारा ग्रामीणों से कम दर पर ये धान खरीद कर भण्डारित किए गए थे जिन्हें मौका देखकर उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा घोषित 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेचे जाने की मंशा थी। खाद्य व मण्डी विभाग की छापामार कार्रवाई में दो प्रकरण में मण्डी अधिनियम के तहत लगभग 15 हजार रुपए जुर्माना का चालान काटा गया व शेष प्रकरण में जब्ती बनाई गई है। लगभग 514 क्विंटल 80 किलो धान की जब्ती उपरांत मण्डी सचिव श्री जायसवाल द्वारा कार्यवाही प्रतिवेदन आगामी दिनों में प्रशासन को सौंपा जाएगा। कार्यवाही में खाद्य विभाग की ओर से निरीक्षक हरीश सोनेश्वरी, शुभम मिश्रा, पंकज बरवा, मण्डी विभाग से मण्डी सचिव श्री जायसवाल एवं मण्डी निरीक्षक उपस्थित थे।

Share On WhatsApp