छत्तीसगढ़

05-Jan-2019 11:34:06 am
Posted Date

ओडिशा के समुद्री इलाके में बन रहा तूफान, बदली-बारिश की आशंका

रायपुर, 05 जनवरी । ओडिशा के समुद्री इलाके में बन रहे तूफान के असर से प्रदेश में आने वाले दो-तीन दिनों में बदली-बारिश की आशंका है, वहीं आसमान में बादल छाने से तापमान में हल्की वृद्धि होगी। 
छत्तीसगढ़ में फिलहाल अब शीतलहर के हालात नहीं है। हालांकि प्रदेश के उत्तरी इलाकों में अभी भी शीतलहर की स्थिति और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन हवा की दिशा में आए बदलाव के बीच तथा ओडिशा के समुद्र में बन रहे तूफान के असर से राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में ठंड काफी कम हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो समुद्र में बन रहे तूफान का असर प्रदेश में आगामी चौबीस घंटों के दौरान देखने को मिल जाएगा। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाने तथा कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर हवा की दिशा में आए बदलाव और आसमान में छाने वाले हल्के बादलों के असर से राजधानी रायपुर में ठंड काफी कम हो गई है। राजधानीवासियों को ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिल गई है। हालांकि न्यूनतम तापमान का ग्राफ अभी भी 12 डिग्री के आसपास बना हुआ है, लेकिन यह गत सप्ताह में पड़ी ठंड के मुकाबले कापुी कम है। हालांकि राज्य के उत्तरी इलाकों अंबिकापुर, पेण्ड्रा जैसे इलाकों में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन समुद्र में बन रहे तूफान के असर से अब आने वाले चौबीस घंटों के दौरान तापमान में आंशिक वृद्धि होने तथा कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 

Share On WhatsApp