छत्तीसगढ़

04-Jan-2019 12:55:56 pm
Posted Date

वरिष्ठ आदिवासी अधिकारी को मुख्य सचिव बनाकर सरकार ने जनता को दिया सकारात्मक संदेश

0 मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान और मेहनती अधिकारियों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां 
रायपुर, 04 जनवरी । विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते जहां जनघोषणा पत्र पर तत्परता से अमल शुरू कर दिया है, वहीं प्रशासनिक कसावट लाने के लिए भी गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। वक्त है बदलाव का जो नारा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय दिया था, उसे जनता ने हाथों-हाथ लिया। अब उनकी सरकार बनते ही प्रशासन में भी बदलाव का वक्त साफ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन में प्रतिभावान और मेहनती अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 18 साल के इतिहास में  पहली बार किसी आदिवासी आईएएस अधिकारी को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया है। इससे आदिवासी समाज में भी एक सकारात्मक संदेश गया है और श्री बघेल के इस निर्णय का चौतरफा स्वागत हो रहा है। मध्य रात्रि के आसपास जारी आदेश का पालन करते हुए श्री सुनील कुमार कुजूर ने आज सवेरे मंत्रालय में मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय आदिवासी समाज के श्री सरजियस मिंज और श्री नारायण सिंह जैसे वरिष्ठ आदिवासी अधिकारियों को मुख्य सचिव बनने से वंचित रहना पड़ा था, और वे अपर मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बदलाव की इस बयार में उन अधिकारियों को बेहतर पोस्टिंग मिल रही है जो पिछले वर्षों के दौरान प्रशासन की मुख्य धारा से हटा दिए गए थे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री केडीपी राव को राजस्व मंडल के अध्यक्ष पद से मंत्रालय वापस लाकर कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अब तक मुख्य सचिव रहे श्री अजय सिंह को राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाकर बिलासपुर भेजा गया है। 

Share On WhatsApp