छत्तीसगढ़

04-Jan-2019 12:53:39 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ संवाद में 48 फर्मों का इम्पैनलमेंट निरस्त

रायपुर, 04 जनवरी। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ संवाद में 21 निविदा प्रक्रियाओं द्वारा सूचीबद्ध की गई 48 फर्मों और एजेंसियों का इम्पैनलमेंट तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। इन फर्मों और एजेंसियों को दिए गए कुल 85 करोड़ रूपए के कार्यों में से करीब 61 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। शासकीय कार्यों में व्यापक पारदर्शिता और मितव्ययिता बरतने तथा भविष्य में कार्य की आवश्यकता नहीं होने के कारण इन निविदाओं को निरस्त किया गया।  सरकारी सूत्रों ने आज यहां बताया कि इनमें से कुछ के कार्यों की वर्तमान में आवश्यकता नहीं हैं और कुछ फर्मों के कार्यों में प्रारंभिक तौर पर कुछ अनियमितताएं पाई गई हैं। इनमें से एक फर्म की निविदा एक अक्टूबर 2018 को स्वीकृत हुई और उसके द्वारा 6 अक्टूबर को कार्यों का करोड़ों रूपए का बिल भी प्रस्तुत कर दिया गया था। इसे देखते हुए इन संस्थाओं की जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा जांच समिति भी बनाई गई है। जिन फर्मों और एजेंसियों की निविदाएं निरस्त की गई हैं, उनमें से कुछ प्रमुख फर्मों और एजेंसियों की सूची संलग्र हैं- 
कंसोल इंडिया कम्युनिकेशन प्रा., वीवी कनेक्ट प्रा.लि. मुंबई, नेट एक्सेल लि. हैदराबाद, क्यूब्स मीडिया एंड ब्रांडिंग प्रा.लि.रायपुर, हरप्रीत ढोढी, रायपुर, मूविंग पिक्सल प्रा.लि. अहमदाबाद, मूविंग पिक्सल प्रा.लि. अहमदाबाद, एसबी मल्टीमीडिया प्रा.लि. रायपुर, पेलोरस टेक्रोलॉजी प्रा. लि. मुंबई, टच वुड इंटरटेंमेंट नईदिल्ली, फ्यूचर वीज एडवरटाईजेस प्रा. लि., सेवेंटी सेवन इंटरटेंमेंट मुंबई, व्यापक इंटरप्राईजेस रायपुर, एडफैक्टर प्रालि मुबई, विनायक एडवरटाईजिंग, एएस एडवरटाईजर्स, वीडिया वाल इंडिया प्रा.लि. मुंबई, व्यापक इंटरप्राईजेस रायपुर, टच वुड इंटरटेंमेंट नईदिल्ली, एक्सिस माय इंडिया प्रा. लि. मुंबई, वार रूम स्ट्रेटजी अहमदाबाद, इंटिगर मैनेजमेंट सर्विसेस नईदिल्ली, मेसर्स ग्रीन कम्युनिकेशन दिल्ली, मेसर्स टेक्रोविजन प्रालि, मुंबई, संगीता एम रसैली मिश्रा, सूरजपुर (मप्र), सत्येंद्र खरे, भोपाल, मेसर्स यूएनडीपी नईदिल्ली, नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेस (निक्सी), मेसर्स बैटर कम्युनिकेशन प्रालि. मुंबई। 

Share On WhatsApp