छत्तीसगढ़

04-Jan-2019 12:28:42 pm
Posted Date

धान खरीदी केन्द्रों में औसत से अधिक हो रही खरीदी

रायगढ़।  धान खरीदी केंद्र में जहाँ औसत से कही अधिक धान की खऱीदी कर ली है, इससे प्रशासन चौकन्ना हो गई है। पिछले साल अल्प वर्षा व सूखा होने की स्थिति में अभी की तुलना में धान की फसल कम हुई थी इसके बाद भी कई समितियो में भारी मात्रा में धान की खरीदी को लेकर अधिकारियो की ड्यूटी लगा कर रकबा सत्यापन की कार्रवाई भी कराई गई थी जहां कई लोच भी सामने आई थी। इस वर्ष तो प्रशासन और भी पेशोपेश में है कई धान खरीदी केंद्र तो ऐसे हैं जहां जरूरत से ज्यादा खरीदी कर ली गई है । वही दूसरी ओर धान खरीदी केंद्रों में प्रशासन की आंख में धूल झोंककर जमकर कोचिया गिरी हो रही है। दर असल समर्थन मूल्य के साथ 300 सौ रुपए बोनस कर दिया है जिसका लाभ कमाने के कई रास्ते समिति प्रबन्धक निकाल लेते है।

 

Share On WhatsApp