छत्तीसगढ़

03-Jan-2019 1:31:50 pm
Posted Date

मनरेगा के तहत ग्राम कोसमंदा के निवासियों ने किया पौधरोपण

रायगढ़, 3 जनवरी 2019/ वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व उपयोगी होते है। बिना वृक्षों के न तो शुध्द और ताजी हवा मिल सकती है, न ही बरसात का जल जो वृक्षों द्वारा ही आकर्षित किया जाता है। यहां तक की जल को धरती में रोकने लिए वृक्षों की आवश्यकता होती है। रायगढ़ जिले के क्षेत्रान्तर्गत जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत कोसमंदा सरपंच व सचिव को मनरेगा अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्य की जानकारी हुई तो उन्होंने ग्राम के शमशान घाट के पास खाली पड़ी भूमि को इस कार्य हेतु चयन करके सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया।
मनरेगा के तहत इस पौधरोपण कार्य के स्वीकृत होने से ग्राम पंचायत कोसमंदा के निवासियों को अपने गृह ग्राम में ही रोजगार का अवसर मिला। इस कार्य में नीम, करंज जैसे छायादार वृक्षों के साथ ही उन्नत प्रजाति के फलदार वृक्षों जैसे अमरूद, आम इत्यादि का रोपण किया गया। इन फलदार पौधों के रोपण से ग्राम पंचायत में संचालित महिला स्व-सहायता समूह को भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें। वे इन वृक्षों से उत्पादित फलों की बिक्री कर आजीविका के साधन जुटा सकती है। साथ ही अन्य वृक्षों जैसे नीम व करंज के फलों के उपयोग तेल व अन्य वस्तुएं बनाने में कर सकते है।

Share On WhatsApp