छत्तीसगढ़

03-Jan-2019 1:30:38 pm
Posted Date

कार्यों की प्रगति देखने धरमजयगढ़ पहुंची प्रभारी कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी

रायगढ़, 3 जनवरी 2019/ प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने कल धरमजयगढ़ में कृषि, के्रडा, उद्यानिकी, मत्स्य पालन के उप संचालक के साथ वन अधिकार पट्टाधारी के 'हमर जंगल हमर आजीविकाÓ में कार्यों की प्रगति देखने पहुंची। उद्यानिकी विभाग द्वारा मौके पर मुनगा पौधरोपण सहीं नहीं पाया गया जिसके लिए प्रभारी कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सही खाद एवं बीज का उपयोग करने हेतु श्री शर्मा को निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम खलबोरा में बिरहोर समुदाय से बातचीत कर उन्हें इस वर्ष मक्का की फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्राम अमलीडीह में मनरेगा से बनाई गई चार डबरी में इस सप्ताह मछली बीज डालने के लिए बताया। 'हमर जंगल हमर आजीविकाÓ में इस वर्ष धान के अलावा मनरेगा और कृषि के अभिसरण से अरहर की अच्छी फसल हुई, जिसके लिए विभाग के अधिकारी ने किसानों को सूरज मुखी, मक्का और कुसुम की खेती करने की सलाह दिए। 

Share On WhatsApp