छत्तीसगढ़

02-Jan-2019 11:07:34 am
Posted Date

ठंड में मामूली कमी, लोगों ने ली राहत की सांस

रायपुर, 02 जनवरी । उत्तर की सर्द हवा के बीच आसमान साफ रहने तथा चटख धूप निकलने से ठंड के असर में मामूली कमी दर्ज की गई है। वहीं आने वाले दो-तीन दिनों तक ठंड का असर इसी तरह कम बने रहने की संभावना जताई गई है। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो उत्तर की ओर से सर्द हवा आने का क्रम बना हुआ है। लेकिन राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में हवा की दिशा में मामूली फेरबदल का क्रम भी चल रहा है। इसी के असर से राजधानी रायपुर व कुछ इलाकों में ठंड का प्रभाव थोड़ा कम हो गया है। इसके अलावा आसमान के साफ रहने तथा चटख धूप निकलने से भी तापमान में सर्द हवा का असर कम हुआ है। दोपहर में अब धूप चुभने लगी है, यही वजह है कि सर्द हवा का प्रभाव कम होने के साथ ही तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त ने ठंड से बेहाल लोगों को मामूली राहत दी है। इधर दुर्ग संभाग में न्यूनतम तापमान का ग्राफ सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। वहीं बस्तर और बिलासपुर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और शेष इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठंड में कमी होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में वृद्धि का यह असर अभी दो-तीन दिन तक कायम रहेगा। इसके बाद हवा की दिशा बदलते ही फिर से तापमान में गिरावट आ सकती है। बहरहाल राजधानी में न्यूनतम तापमान का आंकड़ा 12 डिग्री के करीब बना हुआ है, वहीं राज्य के शेष इलाकों में यह आंकड़ा 12 डिग्री से नीचे बना हुआ है। 

Share On WhatsApp