छत्तीसगढ़

02-Jan-2019 11:00:43 am
Posted Date

हसदेव ताप विद्युत गृह उत्पादन में अग्रणी

कोरबा 2 जनवरी । पावर कंपनी की हसदेव ताप विद्युत गृह के पांचों इकाइयों ने कैलेंडर वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में बेहतर प्रदर्शन किया है। इकाई क्रमांक 5 ने वर्ष 2018 में 91.69 प्रतिशत पीएलएफ  के साथ 4015.886 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया है। इसके अलावा सभी इकाइयों से 1 लाख 6 हजार 255 टन कोयले की बचत हुई। इससे प्रबंधन को 19 करोड़ 57 लाख 73 हजार 775 रुपए की बचत हुई है। यह कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों मेहनत से संभव हो सका है। इसकी बदौलत कंपनी बिजली उत्पादन में अग्रणी बनी है। एचटीपीपी में 210.210 मेगावाट की चार इकाइयां व 500 मेगावाट की एक इकाई प्रचालन में है। वर्ष 2018 में इकाई क्रमांक 5 व 210 मेगावाट की इकाई 2 व 4 नंबर इकाई ने विशिष्ट कोल खपत व विशिष्ट तेल खपत में रिकार्ड बनाया है। इकाई क्रमांक 5 में विशिष्ट कोल खपत 0.680 किलोग्राम प्रति यूनिट रहा। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 0.688 किग्रा प्रति यूनिट था। इकाई में विशिष्ट तेल खपत 0.176 मिलीलीटर प्रति यूनिट रहा। जबकि कैलेंडर वर्ष 2015 में यह 0.189 मिलीलीटर प्रति यूनिट था। इकाई 4 में भी विशिष्ट तेल खपत बीते वर्ष 0.363 मिलीलीटर प्रति यूनिट रहा। जबकि 2010 में यह 0.419 मिलीलीटर प्रति यूनिट था। 
कैलेंडर वर्ष 2018 में 500 मेगावाट की इकाई क्रमांक 5 ने 91.69 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 4015.886 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। जबकि इससे पूर्व 2017 में यह 91.40 फीसदी के साथ 4003.139 मिलियन यूनिट था। जो 12.747 मिलियन यूनिट अधिक है। 210 मेगावाट की यूनिट 2 ने कैलेंडर वर्ष 2018 में 72.76 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 1338.581 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया है।

Share On WhatsApp