छत्तीसगढ़

02-Jan-2019 10:55:39 am
Posted Date

पुलिस के समस्त अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना से काम करे : डी.जी.पी.

0-पुलिस मुख्यालय में नववर्ष मिलन समारोह संपन्न
रायपुर, 02 जनवरी । पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, रायपुर में आज आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को वर्ष 2019 की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने इस अवसर पर कहा कि सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त जिम्मेदारी के साथ टीम भावना से कार्य करें। उन्होंने इस अवसर पर पुलिसिंग का कार्य करने के लिए कोई भी पद बड़ा या छोटा नहीं होता है। उन्होंने आह्वान किया कि पुलिस अधिकारी-कर्मचारी आगामी वर्षों में अच्छे पुलिसिंग का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करें कि छत्तीसगढ़ पुलिस उपलब्धियों के लिए यादगार साबित हो। पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में पिछले वर्षों सेवा निवृत्त अधिकारी भी सम्मिलित हुए। पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने उन अधिकारियों के साथ सेवा काल के दिनों को स्मरण करते हुए उन्हें स्वस्थ्य रहने की शुभकामनाएं दी। उन्होने आशा व्यक्त की सेवा निवृत्त अधिकारियों के पुलिस सेवा काल के अनुभवों का लाभ समय-समय पर पुलिस विभाग को मिलता रहेगा। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने सेवा निवृत्त सभी पुलिस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में होने वाले समस्त कार्यक्रमों में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इनमें सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारियों में महानिदेशक राजीव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आनंद तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक सर्व वाय. के. एस. ठाकुर, पी. एन. तिवारी, रविन्द्र भेडिय़ा, भारत सिंह, आर. एस. तिवारी, पी. एस. गौतम, और बी. पी. एस. पौषार्य, उप पुलिस महानिरीक्षक सर्व एन. के. एस. ठाकुर, जयंत थोर्राट एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक एस. के. झा, पुलिस अधीक्षक प्रवीर दास और पुलिस अधिकारी सर्व अजीत चौबे, राठौर, सतीश शर्मा, वी. के. कर्वे, बाम्बरा शामिल है। नववर्ष मिलन समारोह में महानिदेशक होमगार्ड गिरधारी नायक, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष ए. एन. उपाध्याय और महानिदेशक संजय पिल्ले, आर. के. विज. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, ंपवन देव, अरूण देव गौतम, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा सहित पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share On WhatsApp