छत्तीसगढ़

01-Jan-2019 10:53:12 am
Posted Date

मनरेगा से ग्राम परसदा छोटे विकास कार्य की ओर अग्रसर

रायगढ़/ रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत सारंगढ़ की 125 ग्राम पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत परसदा छोटे आज 'मनरेगाÓ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से विकास कार्य के मार्ग पर अग्रसर है। जनपद पंचायत सारंगढ़ मुख्यालय से 17 कि.मी.दूरी पर स्थित गांव परसदा छोटे में लहलहाती फसलें, बारहमासी जलापूर्ति की व्यवस्था, ग्रामीण संपर्क हेतु निर्मित सड़कें, मार्ग में छायादार एवं फलदार वृक्षों की लम्बी कतारें मनरेगा की सफलता की कहानी कह रही है। मनरेगा ने ग्राम परसदा छोटे के ग्रामीण परिवारों में आशा एवं उत्साह का संचार करने में मुख्य भूमिका निभाई है। 
 परसदा छोटे के सरपंच एवं किसान श्री कृष्णा पटेल ने बताया कि पहले टकटकी लगाए देखते थे कि पानी कब आसमां से गिरेगा, परंतु अब ऐसा नहीं है। मनरेगा से गांव में डबरी, तालाब एवं स्टॉप डेम बन जाने से जल की समस्या नहीं रही। अब वर्ष में खरीफ और रबी की फसलों के साथ सब्जियां भी उगाते हैं जो पहले संभव नहीं था। वे कहते है मनरेगा से हमारी आर्थिक दशा में काफी सुधार आया है। परसदा छोटे के ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक बताते है कि मनरेगा से गांव के बेरोजगारों, किसानों एवं निर्धन परिवारों का जीवन स्तर पहले की तुलना में अच्छा हो गया है। 150 दिन के न्यूनतम रोजगार की गारण्टी, रोजगार न मिलने पर बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान, महिला कामगारों को 33 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने की अनिवार्यता, मजदूरी का भुगतान, बैंकों, डाकघरों के माध्यम से हो रहा है। अपने गांव में ही 5 कि.मी.की दूरी में रोजगार मुहैया कराते हुए मनरेगा ग्रामीण निर्धन परिवारों की आवश्यकताओं को पूरा करने में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहा है। ग्राम पंचायत परसदा छोटे में बड़ी मात्रा में हितग्राहियों को इंदिरा आवास योजना में मनरेगा के तहत 90 दिवस की रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इसी तरह स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हितग्राही को शौचालय, नाडेप टैंक का भी लाभ दिया गया है। 

Share On WhatsApp