छत्तीसगढ़

01-Jan-2019 10:23:26 am
Posted Date

जिले के किसानों के खातों में 99.42 प्रतिशत ऋ ण की राशि वापस हुई

धमतरी, 01 जनवरी । प्रदेश शासन की घोषणा के अनुरूप एक नवम्बर 2018 से 24 दिसम्बर तक लिंकिंग के माध्यम से किसानों की वसूल की गई ऋण की राशि की 30 दिसम्बर की स्थिति में 99.42 प्रतिशत हो गई है। कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की जिले में स्थित 11 शाखाओं और 53 सोसायटियों में अब तक 83 करोड़ 16 लाख 39 हजार रूपए की ऋण राशि की वापसी जिले के 28 हजार 049 किसानों के बचत खातों में हो चुकी है।
इस संबंध में नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री आर.के. शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि ऋण की माफी की घोषणा उपरांत लिंकिंग के जरिए जिले के किसानों से बैंकों के द्वारा वसूल की गई कृषि ऋण की राशि किसानों के खातों में वापस की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के 28 हजार 49 किसानों के खाते में अब तक 83 करोड़ 16 लाख 39 हजार रूपए जमा कराए जा चुके हैं, जो कि 99.42 प्रतिशत है। उन्होंने शाखावार जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसम्बर की स्थिति में धमतरी शाखा की 08 सोसायटियों में 3588 किसानों के खाते में नौ करोड़ 72 लाख 14 हजार रूपए, संबलपुर शाखा की 06 सोसायटियों में 2468 किसानों के खाते में आठ करोड़ 58 लाख 08 हजार रूपए, नगरी शाखा की 06 सोसायटियों में 3444 किसानों के खातों में छ: करोड़ 76 लाख 41 हजार रूपए तथा मगरलोड की 07 सोसायटियों के जरिए 4239 किसानों के खाते में 12 करोड़ 07 लाख 94 हजार रूपए जमा हो चुके हैं।
इसी तरह बड़ी करेली की तीन सोसायटियों में 1597 किसानों के खाते में पांच करोड़ 46 लाख 43 हजार रूपए, कुरूद की चार सोसायटियों में 3391 किसानों के खाते में 11 करोड़ 51 लाख 04 हजार रूपए, नारी के तीन सोसायटियों में 1209 किसानों के खाते में तीन करोड़ 88 लाख 62 हजार रूपए, मरौद शाखा की चार सोसायटियों के 1493 किसानों के खाते में चार करोड़ 63 लाख 20 हजार रूपए, दरबा की चार सोसायटियों में 1556 किसानों के खाते में चार करोड़ 74 लाख 64 हजार रूपए, भखारा की चार सोसायटियों में 2490 किसानों के खाते में सात करोड़ 52 लाख 22 हजार रूपए तथा कोर्रा शाखा की चार सोसायटियों में 2575 किसानों के खाते में आठ करोड़ 25 लाख 67 हजार रूपए की कृषि ऋण राशि वापस की जा चुकी है। इनमें बड़ी करेली और कुरूद शाखा की 07 सोसायटियों के ऋणी किसानों के खातों में शत्-प्रतिशत राशि रिवर्ट की जा चुकी है। 

Share On WhatsApp