छत्तीसगढ़

01-Jan-2019 10:22:05 am
Posted Date

नववर्ष की पहली सुबह : मजदूरों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0-सीएम ने श्रमवीरों को खिलाई मिठाई, दी नववर्ष की बधाई
0-मजदूरों की मांग पर शेड निर्माण के लिए दिया आश्वासन

रायपुर, 01 जनवरी । शपथ ग्रहण के पहले ही दिन से लगातार दौरा कर रहे मुख्यमंत्री आज बस्तर संभाग के दौरे पर रवाना हो जाएंगे। इसके पूर्व उन्होंने नववर्ष की शुरूआम मजदूरों से प्रत्यक्ष मुलाकात करके की। कोतवाली के पीछे संचालित होने वाले चावड़ी पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें मिठाई खिलाकर नववर्ष की बधाई दी और उनकी समस्याएं सुनी। मजदूरों की मांग पर श्री बघेल ने शेड निर्माण, शौचालय और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने अधिकारियों को निर्देशित किया। 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नववर्ष की शुरूआत मजदूरों के साथ मुलाकात करके की। मजदूरों को श्रमवीर बताते हुए मुख्यमंत्री ने कोतवाली के पीछे स्थित चावड़ी पहुंचकर उनसे बातचीत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने बीच पाकर मजदूर भी उत्साहित हो गए, मजदूरों को यकीन नहीं हो रहा था कि राज्य के मुखिया उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं। मजदूरों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए श्री बघेल ने उनका मुंह मीठा कराया। मजदूरों से बातचीत में उन्हें बताया गया कि यहां मजदूरों के बैठने तक की जगह नहीं है। गर्मी के दिनों में चिलचिलाती धूप में और बरसात के दिनों में उनके सिर पर यहां कोई छत नहीं होती। चावड़ी में महिला मजदूरों की संख्या भी काफी अधिक है, लिहाजा उनके लिए प्रसाधन की व्यवस्था जरूरी है। इसके अलावा उन्हें पीने के पानी के लिए भी इधर-उधर जाना पड़ता है। मजदूरों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को चावड़ी में शेड निर्माण, प्रसाधन और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। कुछ मजदूरों द्वारा न्यूनतम मजदूरी भी न मिल पाने की शिकायत की, इस पर श्री बघेल ने मजदूर कार्ड बनवाने और न्यूनतम मजदूरी उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देशित किया और इस संबंध में जल्द कार्यवाही करने कहा। 

Share On WhatsApp