छत्तीसगढ़

31-Dec-2018 12:19:55 pm
Posted Date

स्वच्छता एप डाउनलोड करने में रहवासियों ने दिखाई दिलचस्पी

0 नगर निगम के सभी जोनो, स्मार्ट सिटी, एनजीओ, औद्योगिक क्षेत्रों द्वारा स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने व्यापक अभियान 
रायपुर, 31 दिसम्बर । स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की तैयारियों के तहत रायपुर नगर निगम क्षेत्र के निवासी नागरिक अपने मोबाईल पर स्वच्छता एप बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक डाउनलोड कर रहे है। नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे एवं आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर नगर निगम मुख्यालय सहित सभी आठ निगम जोनो के अधिकारियों कर्मचारियों, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों कर्मचारियों, विभिन्न एनजीओ, विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के लोगो द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में व्यापक अभियान शहर हित में चलाकर घर-घर पहुचकर व दुकानों में बडी संख्या में नागरिको से उनके मोबाईल पर स्वच्छता एप डाउनलोड करवाया जा रहा है। 
राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर प्रमोद दुबे ने सभी नागरिको से नगर निगम रायपुर की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रायपुर शहर को पूरे देश एवं छत्तीसगढ राज्य का सबसे स्वच्छ शहर बनाने अधिकाधिक संख्या में अपने मोबाईल पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता एप डाउनलोड करके रायपुर शहर को सबसे स्वच्छ शहर बनाने भागीदार बनने का आव्हान किया है। महापौर दुबे एवं आयुक्त बंसल ने रायपुर नगर निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत दिये गये लक्ष्य के अनुरूप न्यूनतम 30000 लोगो से स्वच्छता एप उनके मोबाईल पर निरंतर व्यापक अभियान चलाकर रायपुर निगम क्षेत्र में प्राथमिकता बनाकर डाउनलोड करवाना शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। अब तक रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 22000 से अधिक नागरिको से उनके मोबाईल पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने का कार्य किया जा चुका है। उक्त अभियान पूरे रायपुर निगम क्षेत्र में नगर निगम स्मार्ट सिटी एनजीओ, औद्योगिक क्षेत्रों, व्यवसायिक क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रतिदिन निरंतर जारी है एवं नागरिक आगे आकर अपने मोबाईल पर बडी संख्या में स्वच्छता एप डाउनलोड कर रहे है। 

Share On WhatsApp