छत्तीसगढ़

31-Dec-2018 12:17:45 pm
Posted Date

वरिष्ठ नागरिक ने आस्था में की किडनी दान की घोषणा

0 मरणोपरान्त नेत्रदान की भी घोषणा
भिलाई, 31 दिसम्बर । बहुद्देशीय सामाजिक संंस्था आस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश गेडाम से मुलाकात कर यहां के 73 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक सिविल ठेकेदार रहे बिमल कुमार मण्डल ने अपनी एक किडनी दान करने की घोषणा की है। साथ ही साथ मण्डल ने मरणोपरान्त नेत्रदान एवं दूसरी  किडनी भी दान देने की भी इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने बहुत संघर्षों में यह जिन्दगी जी है और अभी भी बहुत संघर्षों के दौर से गुजर रहे हैं। आसरे के लिए आस्था कार्यालय पहुंचे हैं। वे इस जीवन में देख रहे हैं कि यह कितना कठिन व संघर्षमय होता है। विशेषकर बीमार व अस्वस्थता की स्थिति में शरीर की क्या हालत होती है। इसीलिए उन्होंने यह फैसला किया है कि यह नश्वर देह औरों के भी काम आए। इसके लिए उन्होंने आस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश गेडाम से कहा है कि उनके शरीर के आर्गन यदि किसी के जीने के लिए सहारा बनें तो वे तैयार हैं। उन्होंने अपनी दोनों किडनियों में एक को दान में देने की इच्छा जताई है। इसके साथ ही मरणोपरान्त नेत्र एवं दूसरी किडनी भी दान देने की इच्छा जताई है। प्रकाश गेडाम ने जानकारी देते हुए बताया कि बिमल कुमार मण्डल पूरी तरह से स्वस्थ हैं और सामान्य रूप से चल फिर रहे हैं। संस्था उनकी हर प्रकार से मदद कर रही है। उनका हेल्थ चेकअप और कराया जाएगा और उनकी इच्छानुरूप उनसे घोषणा पत्र लेकर संस्था में रखा जाएगा ताकि वक्त जरूरत उनकी इच्छाओं को पूरी कर किसी जरूरतमंद को किडनी लगाकर उसे नया जीवन दिया जा सके। प्रकाश ने कहा कि आस्था संस्था ने
लाशों को सद्गति देने का जो काम शुरू किया था आज वह अनेक काम कर रही है। विशेषकर देह दान के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेजों के लिए उसने मिसाल कायम की है। प्रकाश ने कहा कि उन्हें हर तबकों का सहयोग बराबर मिलता है, वे राज्य शासन से भी मदद के मुलाकात करेंगे। प्रकाश गेडाम ने किडनी के जरूतमंद मरीज एवं परिजनों से अनुरोध किया है कि आस्था कार्यालय या उनके मोबाइल नं. 8839246412 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share On WhatsApp