छत्तीसगढ़

31-Dec-2018 12:05:43 pm
Posted Date

अगुस्टा वेस्टलेन्ड हेलिकाप्टर सौदे में यूपीए सरकार ने 360 करोड़ का घोटाला किया : धरमलाल कौशिक

0 इटली की कोर्ट में हुए निर्णय में चार बार सोनिया परिवार का नाम सामने आया
रायपुर, 31 दिसंबर । वर्ष के अंतिम दिन आज भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर अगुस्टा वेस्टलेन्ड हेलिकाप्टर सौदे में 360 करोड़ रुपये की रिश्वत एवं घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बेबुनियाद आरोप नहीं लगाती। वेस्टलेन्ड घोटाले को कांग्रेस उलझाने का प्रयास कर रही है। यूपीए सरकार ने देश की सुरक्षा को ताक में रखकर खरीददारी की। सौदे के मुख्य आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पण के द्वारा भारत लाया गया है। इटली की कोर्ट में चले प्रकरण के दौरान मिशेल ने फेमिली और एपी के साथ इडी का नाम अपने बयान दर्ज कराया है वहीं निर्णय की प्रति में 4 बार सोनिया गांधी परिवार का नाम सामने आया है। कौशिक ने पत्रकारवार्ता में बताया कि मिशेल ने अपने बयान में बिग मैन, सन आफ इटेलियन लेडी और पार्टी लीडर आर शब्द का उपयोग किया है। रिश्वतखोरी के इस सौदे में 125 करोड़ रुपये डील कराने पर गांधी परिवार को मिला है। उन्होंने कहा है कि लेनदेन में बड़ी रिश्वतखोरी हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कांग्रेस गलत आरोप लगाकर बदनाम कर रही है। मामले का खुलासा होना जरुरी है। जिस तेजी से मिशेल को प्रत्यर्पण के दौरान वीआईपी का दर्जा कांग्रेस द्वारा दिया गया है वह भी संदेह की परिधि में है। पत्रकारवार्ता में धरमलाल कौशिक ने नये नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर अगले वर्ष बात करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नववर्ष में भाजपा नये उत्साह के साथ कार्य में लग जायेगी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश का भाजपा सम्मान करती है। पत्रकारवार्ता में पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, मीडिया प्रभारी हेमंत पाणीग्रही सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। 

Share On WhatsApp