छत्तीसगढ़

31-Dec-2018 12:01:58 pm
Posted Date

विद्युत विभाग ने छुईखदान एवं अमलीपारा वितरण केन्द्रों के 07 ग्रामों के 1475 मीटरों की दर्ज की चैक रीडि़ंग

० वितरण कंपनी की टीम ने इस दौरान 18 बकायदार उपभोक्ताओं से 2.20 लाख रू. की बकाया राशि वसूल की 
राजनांदगांव/खैरागढ़, 31 दिसम्बर । दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर छुईखदान एवं अमलीपारा वितरण केन्द्रों से संबधित 07 ग्रामों यथा रामपुर, थारिया, आमगांव, घोघड़े, देवरीभाट, मूतेड़ा एवं कोढिय़ा में घरेलु विद्युत कनेक्षनों के मीटरों की सरप्राइस चेकिंग किया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खैरागढ़ संभाग के सहायक एवं कनिश्ठ अभियंताओं की गठित टीम द्वारा इन ग्रामों के लगभग 1475 कनेक्षनों के शत्प्रतिशत मीटरों के रीडिंग की जांच की गई। जिसमें सभी कनेक्षनों के अनुबंधित भार के अनुरूप खपत की जानकारी, पूर्व में किये गये विद्युत देयको का विवरण सहित वर्तमान मीटर रीडि़ंग वाचन के संबधित कार्यो का विस्तृत निरीक्षण भी किया गया। 
इस आषय की जानकारी देते हुए खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री रंजीत घोश ने बताया कि मीटर रीडिंग संबंधित षिकायतों के संज्ञान में आने से 10 टीम गठित कर सामूहिक मीटर रीडिंग की चेकिंग कराकर उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के आधार पर उनके द्वारा की गयी खपत पर सही देयक जारी किया गया है। इन वितरण केन्द्रों में कंपनी द्वारा अनुबंधित मीटर रीडिंग ठेकेदार एवं उनके कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इस कार्य से हटाये जाने की अनुषंसा की गई है। इस अवधि में विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित रूप से देयक जमा करने हेतु अपील की गई है। साथ ही ग्रामों में विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकृत किये जाने की कार्यवाही भी किया गया है। उन्होने बताया कि इस जांच के दौरान गठित टीम ने छुईखदान एवं अमलीडीह वितरण केन्द्रों के 07 ग्रामों के 18 बकायदार उपभोक्ताओं से 2.20 लाख रूपए की बकाया राजस्व राशि वसूल की है। 

Share On WhatsApp