छत्तीसगढ़

31-Dec-2018 12:00:10 pm
Posted Date

राष्ट्रीय शालेय किकबाक्सिंग स्पर्धा में जिले को 15 पदक मिले

कोरबा 31 दिसम्बर। स्कुल गेम्स फेडरेशन आफ  इंडिया के खेल कैलेण्डर के अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ एवं स्कुल शिक्षा विभाग बिलासपुर के तत्वाधान में 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत राष्ट्रीय शालेय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में किया गया। भारतीय किकबाक्ंिसग संघ (वाको इ्रडिया) एवं किकबाक्सिंग एसोसिएसन ऑफ  छत्तीसगढ़ के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता बालक-बालिका 17 वर्ष एवं 19 वर्ष मे विभीन्न वजन वर्गों में संपन्न कराई गई जिसमें देश के विभीन्न राज्यों के स्कुली  किक बाक्सरर्स शिरकत किए। जिसमें कोरबा जिले के 21 किकबाक्सर राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर 2 स्वर्ण, 6 रजत एवं 7 कांस्य सहित 15 पदक जीते। सभी खिलाडीयों को छत्तीसगढ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्ंिसग एकेडमी कोरबा में कुशल प्रशिक्षण दिया गया है और निश्चित तौर पर खिलाडी अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पदक जीतेंगे।
कोरबा से 17 वर्ष बालक वर्ग मे पियुश विष्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जगदीश यादव, अपुर्व  शर्मा, सुमित पटेल, विनय साहु ने रजत पदक एवं सोमेश ने कांस्य पदक तथा बालिका वर्ग से कु.अश्रिता चौहान ने स्वर्ण पदक तथा प्रीती चौहान, रितु राजभर ने रजत पदक एवं लोकिता चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार 19 वर्ष बालक वर्ग में अक्षत अग्रवाल, निखील यादव,  प्रभात साहु ने कांस्य पदक तथा बालिका वर्ग में रेखा राजभर, कोमेश्वरी साहु ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इनके अलावा सोमेश साहु, ,अनन्या हाजरा विश्वजीत सिंह कंवर, भुपेंद्र पटेल, ओंकार मलिक, प्रभात साहु, कु. भावना डडसेना, माधवी चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Share On WhatsApp