छत्तीसगढ़

31-Dec-2018 11:57:22 am
Posted Date

समाज की मजबूती और उन्नति के लिए लोग हमेशा आगे रहें : गृहमंत्री

0-छत्तीसगढ़ निषाद समाज के सम्मेलन में शामिल हुए गृह मंत्री
रायपुर, 31 दिसम्बर । गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू राजधानी रायपुर स्थित महादेव घाट में आयोजित छत्तीसगढ़ निषाद समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने राज्य स्तरीय निषाद समाज के युवक-युवती के इस परिचय सम्मेलन में शामिल युवक-युवती सहित पदाधिकारियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। सम्मेलन में प्रदेश के 15 जिलों से निषाद समाज के लगभग पांच हजार पदाधिकारी शामिल हुए। साथ ही इस परिचय सम्मेलन में लगभग एक हजार युवक-युवती लाभान्वित हुए। गृह मंत्री साहू ने इस अवसर पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज की मजबूती और उन्नति के लिए हम सभी लोगों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। हम सबकी सहभागिता से ही समाज संगठित होगा और वह सही दिशा में आगे बढ़ेगा। गृह मंत्री साहू ने कहा कि इसमें समाज के पदाधिकारियों की भी अहम भूमिका होती है। वे समाज में व्याप्त सामाजिक कुरितियों को मिटाने और इससे दूर रहने के लिए विशेष ध्यान दें। समाज को सही दिशा देने के इस कार्य में हम सभी लोग बढ़-चढक़र भागीदारी निभाएं तभी समाज संगठित होकर निरंतर आगे बढ़ेगा। गृह मंत्री साहू ने समाज की जागरूकता पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि अपने समाज को सभ्य तथा शिक्षित बनाने और पढ़े-लिखे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने में भी समाज को आगे आना चाहिए। सम्मेलन को छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला संगठन गरियाबंद के अध्यक्ष दानसिंग निषाद ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बसंत निषाद, मुकेश निषाद, पुनारद राम, परदेशी राम, प्रेमू निषाद और विभिन्न जिलों से समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp