छत्तीसगढ़

30-Dec-2018 1:02:54 pm
Posted Date

पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया जायेगा पुरस्कृत

कोरबा 30 दिसम्बर । निर्वाचन कार्यों में संलग्न अधिकारी.कर्मचारियों एवं संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य पर उत्साहवर्धन करने हेतु पुरस्कार दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग के मंशा को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2018 एवं फ ोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01.01.2019 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओए ईआरओएएईआरओ, स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय में नियुक्त प्रोफेसर नोडल अधिकारी व स्वीप कैम्पस एम्बेसडर के साथ ही निर्वाचन के समस्त कार्यों के संपादन में अनुकरणीय कार्य करने वाले जिले को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जावेगा। जिला स्वीप नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वालो को पुरस्कृत किये जाने हेतु प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में 7 जनवरी 2019 तक मंगवाया जा रहा है।
पुरस्कारों की दो श्रेणियॉं हैं- पहला जिला स्तरीय पुरस्कार अंतर्गत उत्कृष्ट बीएलओए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु एक पुरस्कार दिया जावेगा जिसमें नगद पुरस्कार राशि रूण् 5000 प्रति बीएलओ एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा। पुरस्कार हेतु बीएलओ विहित प्रपत्र में अपना नामांकन संबंधित ईआरओ को प्रेषित करेंगे। ईआरओए एईआरओ स्वयं भी बीएलओ का नामांकन कर सकते हैं। ईआरओ द्वारा प्राप्त नामांकन पत्रों को अपने अभिमत के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करेंगे। पुरस्कार हेतु चयन समिति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की जावेगी। इसी प्रकार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा श्री मोण्कैसर अब्दुल हक के मार्गदर्शन में संचालित स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के लिए नियुक्त प्रोफेसर नोडल आफिसर व स्वीप कैम्पस अम्बेसडर छात्र.छात्रा को पुरस्कृत किया जायेगाए जिसमें एक प्राध्यापक नोडल आफिसर पुरस्कार को चयनित कर नगद पुरस्कार राशि रूण् 7000 तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा। पुरस्कार हेतु महाविद्यालयों के स्वीप प्रोफेसर नोडल आफिसर अपना नामांकन प्राचार्य के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा को निर्धारित प्रारूप में प्रेषित करेंगे। महाविद्यालयों में नियुक्त किये समस्त स्वीप कैम्पस अम्बेसडर को प्रमाण पत्र जिला स्तर पर आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी 2019 में प्रदान किया जावेगा। इसी प्रकार राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित ईआरओए एईआरओ पुरस्कारए एक जिला विशेष को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कारए विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में उच्चतम मतदान प्रतिशत दर्ज करने वाले विधानसभा क्षेत्र को राज्य स्तरीय पुरस्कारए विगत विधानसभा निर्वाचन 2013 की तुलना में विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में मतदान प्रतिशत में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज करने वाले विधानसभा क्षेत्र को राज्य स्तरीय पुरस्कारए विषम परिस्थितियों में भी मतदान हेतु प्रेरित करने वाले संस्थाओंए व्यक्तियोंए पदाधिकारियों को राज्य स्तर पर विशेष जूरी पुरस्कारए विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में उच्चतम मतदान प्रतिशत दर्ज करने वाले मतदान केन्द्र को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। 

Share On WhatsApp