छत्तीसगढ़

14-Jun-2018 5:03:48 am
Posted Date

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, भिलाई इस्पात, आईआईटी समेत कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। तीन साल में पांचवी बार और दो महीने में दूसरी बार पीएम नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ जा रहे हैं। पीएम मोदी भिलाई इस्पात संयंत्र आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इसके अलावा आईआईटी भिलाई का शिलान्याश भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब 11 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां वो नया रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे। उनके हाथों इस विमान सेवा के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा।

Share On WhatsApp