छत्तीसगढ़

29-Dec-2018 11:28:50 am
Posted Date

नए एसपी ने सोशल पुलिसिंग पर दिया जोर, कहा, जनता से करेंगे सीधा संवाद

कोरबा, 29 दिसम्बर ।  नए एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसपी मयंक श्रीवास्तव ने मीणा को कोरबा एसपी की कुर्सी सौंप दी। एसपी दफ्तर के सभाकक्ष में मीडिया से चर्चा करते हुए जितेन्द्र सिंह मीणा ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। सोशल पुलिसिंग पर जोर दिया। एक सवाल के जवाब मेंं मीणा ने कहा कि वे जनता से सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने बिना संकोच किए जनता से शिकायत की अपील की। शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के लोग कार्यालय में मिल सकते हैं। जरूरत पडऩे पर एसपी के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। एसपी मीणा ने कबाड़ और कोयले के गोरखधंधे पर भी रोक लगाने की बात कही। कोरबा में सडक़ दुर्घटना की समस्या को गंभीर बताते हुए सडक़ पर सफर को सुरक्षित बनाने पर जोर किया। इसके लिए नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के मिलकर काम करने की बात कही। एसपी मीणा ने शाम को शहर का जायजा लिया। निहारिका, रविशंकर नगर मानिकपुर चौकी के रास्ते बायपास रोड, ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्रों का जायजा लिया।

Share On WhatsApp