छत्तीसगढ़

29-Dec-2018 11:24:59 am
Posted Date

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन प्रस्ताव एवं स्वीकृति के लिए अंतिम तिथि निर्धारित

कोरबा 29 दिसम्बर। 2018-19 हेतु समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, आईटी, नर्सिंग, पालिटेक्निक, डाईट एवं आईटीआई में नियमित अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के आनलाईन आवेदन, प्रस्ताव एवं स्वीकृति हेतु अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है। आनलाईन आवेदन की कार्यवाही वेबसाईट ट्रायबलडाटसीजीडाटजीओव्हीडाटइन/स्कालरशिप पर किया जाना है।
विद्यार्थियों द्वारा आनलाईन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) हेतु 15 जनवरी 2019 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लाक करने हेतु 25 जनवरी तक और सेंशन आर्डर लाक करने हेतु 20 दिसंबर से 30 जनवरी और केवाईसी जमा करने हेतु पांच फरवरी 2019 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि निर्धारित तिथियों के पश्चात 2018-19 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा सेंशन आर्डर लाक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। संबंधित विद्यार्थी के छात्रवृत्ति से वंचित होने पर संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया  कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिन विद्यार्थियों द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में आवेदन किया जा चुका है उन्हें पुन: विभाग की वेबसाइटमें आवेदन करना अनिवार्य है। 

Share On WhatsApp