छत्तीसगढ़

28-Dec-2018 12:24:37 pm
Posted Date

अब सस्ती कीमत पर सोलर पंप लगाकर किसान कर सकेंगे सिंचाई

जगदलपुर, 28 दिसंबर ।   सौर सुजला योजना के तहत यहां के किसानों को इस वर्ष 1200 ये अधिक सोलर पंप लगाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसके मूल्य में भारी कमी करते हुए किसानों को सोलर पंप लगाकर सिंचाई करने का प्रयास किया गया है। नये सोलर पंप लगाकर अपने खेतों में सिंचाई की सुविधा से किसान हर सीजन में खेती कर अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अपने तथा अपने परिवार सहित अंचल में समृद्धि का प्रवाह कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 1248 सोलर पंप बस्तर जिले के विभिन्न विकास खंडों में स्थापित किये गये। इस योजना को प्रदेश सरकार का ऊर्जा मंत्रालय के अधिन राज्य विकास एजेंसी द्वारा संचालित किया जा रहा है। सौर सुजला योजना के तहत पात्र किसानों का चयन कृषि विभाग करता है और किसान अपने खेतों में क्रेड़ा द्वारा पंप लगवाने के बाद खेतों में सिचांई कर सकता है। वर्ष 2017-18 में कुल 1248 सोलर पंप जिले के विभिन्न विकास खंडों में लग चुके हैं और अभी 135 सोलर पंप स्थापित किये जाने का काम चल रहा है। इस प्रकार इस वर्ष 1200 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है। जिसे इस वर्ष सरलता से प्राप्त कर लिये जाने की संभावना है। इसका कारण यह है कि पंप का मूल्य कम है और किसानों की रूचि इस ओर बढ़ रही है। 
सुधीर जैन

Share On WhatsApp