छत्तीसगढ़

27-Dec-2018 12:48:28 pm
Posted Date

टै्रफिक सुधारने थानों के बल और टै्रफिक वार्डन करेंगे यातायात अमले की मदद

रायपुर, 27 दिसंबर ।राजधानी की ध्वस्त हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुधारने अब एक नया प्रयोग होने वाला है। इसके तहत व्यस्त रहने वाले मार्गों में किसी भी प्रकार के ठेले-खोमचे नहीं रहेंगे, दुकानदार भी अपना सामान अंदर रखेंगे, यातायात अमले के साथ ही थानों का बल और निगम का अमला लगातार निगरानी करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सीधी कार्यवाही करेंगे। 
आईजी रायपुर रेंज ने मातहत अधिकारियों की बैठक लेकर यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने कई निर्देश दिया है। इसके तहत शहर के मालवीय रोड, सदरबाजार जैसे व्यस्त मार्गों में न तो दुकानदार अपना सामान बाहर रख सकते हैं और न ही इन मार्गों में किसी भी तरह के ठेले चलेंगे और न ही कोई गुमटी संचालित होगी। त्योहारी सीजन में ठेलों में फेरी लगाकर सामान बेचने वालों को भी अब प्रतिबंधित किया जाएगा, इससे इन मार्गों में आवाजाही सुचारू रह सकेगी। दूसरी ओर यातायात की टीम के साथ ही नगर निगम की उडऩदस्ता और अतिक्रमण  हटाने वाले दस्ते भी लगातार निरीक्षण कर व्यवस्था बनाए रखने में यातायात अमले की मदद करेंगे। इसके अलावा सडक़ में लगने वाले जाम, अतिक्रमण, त्योहारी सीजन में रोड बाधित करने वाले छोटे व्यापारियों को खदेडऩे के लिए थानों के बलों को भी लगाया जाएगा। अब तक यातायात व्यवस्थित रखने की पूरी जिम्मेदारी यातायात विभाग के जिम्मे होता था। लेकिन नई व्यवस्था के तहत जाम लगने अथवा यातायात में किसी भी तरह की बाधा आने पर थानों के बल भी यातायात सुचारू करने में मदद करेंगे। इसके लिए बलों की संख्या बढ़ाई जा रही है। थानो में बलों की संख्या बढ़ाए जाने के अलावा टै्रफिक वार्डन की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। 

Share On WhatsApp