छत्तीसगढ़

27-Dec-2018 12:47:06 pm
Posted Date

किसानों की कर्जमाफी एवं बिजली बिल हाफ करना सराहनीय पहल : बोथरा

रायपुर, 27 दिसंबर ।प्रदेश के नव निवार्चित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सरकार बनते ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में उल्लेखित महत्वपूर्ण मुद्दे किसानों की कर्जमाफी एवं बिजली बिल हाफ करने का निर्णय सराहनीय पहल है। उक्त विचार छत्तीसगढ़ मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य सेन कुमार बोथरा ने व्यक्त करते हुए कहा कि किसान अन्नदाता है। पूरे देश को पालने वाले है। उनके दुख और तकलीफ को समझकर संवेदनशील मुख्यमंत्री ने कर्जमाफी का निर्णय जनहित में लिया है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोटि कोटि बधाई देते है। बोथरा ने बातचीत के दौरान बताया कि बिजली बिल में वृध्दि के कारण आमआदमी की कमर टूट गई थी। टेरिफ में अधिभार अधिक लगने के कारण आधे से ज्यादा पैसा मध्यमवर्गीय परिवार का बिजली बिल भरने में चल देता था। जिसके कारण सीमित आमदनी होने के बावजूद घर का बजट बिगडऩे पर घर के मुख्यिा को पत्नी एवं बच्चों से खरी-खोटी सुननी पड़ती थी। मुख्यमंत्री ने मध्यमवर्गीय परिवार एवं बीपीएल परिवारों की चिंता करते हुए बिजली बिल आधा करने का निर्णय जनहित में लिया है और साथ ही यह भी साबित कर दिया की कांग्रेस जो कहती है वह कर के दिखाती है। उन्होंने जनहित के दोनों मुद्दों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी बधाई दी है। 

Share On WhatsApp