छत्तीसगढ़

27-Dec-2018 12:46:06 pm
Posted Date

रजक महोत्सव 13 जनवरी को

0 विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन रहेगा आकर्षण का केन्द्र
0 भूपेश, सिंहदेव, साहू का होगा अभिनंदन

रायपुर, 27 दिसंबर ।प्रदेश धोबी समाज का साधारण सभा नातिन धोबिन दाई परिसर बोरिया खुर्द में प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर की उपस्थिति, दुर्ग जिला के अध्यक्ष विष्णु निर्मलकर के मुख्य अतिथ्य, चार राज नव पार रायपुर ग्रामीण के श्री चोवा राम रजक की अध्यक्षता मैं हुई। इस अवसर पर युवा जोड़ो अभियान भी चलाया गया और 13 जनवरी को रजक महोत्सव के तहत विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन करने तथा छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल, कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे, क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा का अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया। रजक महोत्सव में आरक्षण से वंचित अन्य राज्य के भी पदाधिकारियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विवाह योग्य बेटा बेटी ने भी परिचय दिए जिसमें अभिभावकों के साथ होने से एक रिश्ता तय भी हो गया। इस आयोजन में सभी पदाधिकारियों ने गांव और मोहल्ले स्तर से जागरण अभियान चलाकर समाज के शक्ति को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए निकली स्तर तक प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। साधारण सभा में महिलाओं को भी बोलने का अवसर दिया गया। साधारण सभा में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री चंद्रहास निर्मलकर, श्री नरेश रजक, अशोक पटेल, बजरंगी छाटा, महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मैना निर्मलकर, ज्योति रजक, प्रमिला बरेठा, शांति बरेठा, उमा शंकर रजक, बाबूलाल निर्मलकर, अलख निर्मलकर, नेतराम निर्मलकर, भोला राम निर्मलकर, गणेश निर्मलकर, अंबे बघमार, लीलू निर्मलकर, दिलीप निर्मलकर आदि अनेक लोगों ने अपने विचार रखे और समाज के रचनात्मक कार्य जो प्रदेश ने निर्णय लिया है उसको निचले स्तर तक के पालन करने का संकल्प पारित किया जिसमें कफन की जगह दान पेटी में सहयोग राशि, मृत्यु भोज की समाप्ति, सगाई- चौथिया प्रथा की पाबंदी और मेधावी छात्र को समाज की ओर से छात्रवृत्ति जैसे कई अनेक रचनात्मक निर्णय लिए गए। इस अवसर पर सभी सम्माननीय सक्रिय पदाधिकारियों को समाज के परंपरागत धोबी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

Share On WhatsApp