छत्तीसगढ़

27-Dec-2018 12:44:41 pm
Posted Date

जनवरी माह में पशुओं में खुरहा चपका के टीकाकरण चलेगा अभियान

रायपुर, 26 दिसंबर ।भारत सरकार द्वारा एफ.एम.डी. मुक्त भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ राज्य का चयन करते हुए एफ.एम.डी.-सी.पी. कार्यक्रम के तहत शत् प्रतिशत पशुओं में टीकाकरण अभियान के तृतीय चक्र में आगामी 01 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 
संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दीवाल लेखन, मुनादी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण ग्रामीण विकास में पशुपालन की महत्वपूर्ण भूमिका है। पशुपालक दुग्ध व्यवसाय एवं कृषि कार्य हेतु गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं का पालन करते हैं, किन्तु विषाणुजनित संक्रकामक रोग खुरहा-चपका के कारण दुधारू पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता एवं भारवाहक पशुओं की कार्यक्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यह तेजी से फैलने वाला संक्रामक रोग है। पशु चिकित्सा सेवायें की संयुक्त संचालक ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को टीकाकरण कराने हेतु टीकाकरण दल को सहयोग प्रदान कर अपने पशुओं में खुरहा-चपका का टीका आवश्यक रूप से करावें।

Share On WhatsApp