छत्तीसगढ़

26-Dec-2018 12:36:07 pm
Posted Date

निगम बनायेगा अब ट्रांसपोर्ट नगर, मांगी गई भूमि

जगदलपुर, 26 दिसंबर । शहर में सडक़ों के किनारे खड़ी बेतरतीब ट्रकों व मालवाहनों के लिए शीघ्र ही नगर निगम ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए ग्राम पंडरीपानी के पास स्थित वन विभाग की रिक्त भूमि को नगर निगम को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव नगर निगम के एमआईसी में मेयर इन काउंसिल में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। इस बैठक में पुराने नगर पालिका कार्यालय के स्थान पर मल्टी लेवल पार्किंग सहित गोलबाजार स्थित लोकनिर्माण विभाग की दुकानों को नगर निगम को हस्तांतरण करने प्रस्ताव भी पारित किया गया। 
मेयर इन काउंसिल की इस बैठक में सभापति शेष नारायण तिवारी सहित महापौर जतिन जायसवाल भी उपस्थित थे। इस बैठक में शहर विकास को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय पारित हुए। इसके अंतर्गत निगम क्षेत्र में 9 सामुदायिक शौचालय का संधारण व स्वच्छता के संबंध में प्रस्ताव पारित हुआ। वहीं शहर के इंद्रिा प्रियदर्शनी स्टेडियम को नगर निगम को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। इस बैठक में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ईतवारी बाजार परिसर में भूमि की मांग पावर स्टेशन के लिए की गई थी। अभी इस पर चर्चा बाद में करने की सहमति बनी वहीं जिला पंचायत कार्यालय के पीछे बने हुए पोल्ट्रीफार्म की रिक्त भूमि को विकास कार्यों के लिए निगम को हस्तांतरण करने के लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इसी प्रकार कई अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए। 

Share On WhatsApp