छत्तीसगढ़

26-Dec-2018 12:31:19 pm
Posted Date

11वें वेतनमान सहित अनेक मुद्दों को लेकर 10 लाख बैंक कर्मी हड़ताल पर

0 एक दिवसीय हड़ताल से करोड़ों का लेन देन हुआ प्रभावित
रायपुर, 26 दिसंबर । 11वां वेतनमान, रिक्त पदों पर पूर्ति एवं रोजमर्रा के काम में होने वाली समस्याओं को लेकर आज अखिलभारतीय बैंक फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय आव्हान पर 10 लाख बैंक कर्मियों ने हड़ताल कर बैंक का काम काज बंद रखा। स्थानीय बैंक फैडरेशन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अरसे से समस्याओं का निराकरण नहीं होने के  चलते बैंक कर्मियों को विवश होकर हड़ताल करना पड़ा। फैडरेशन के अध्यक्ष डी के चटर्जी के अनुसार अनेकों बार केन्द्रीय वित्त मंत्रालय एवं आरबीआई को ज्ञापन सौंपने के उपरांत भी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। बैंक कर्मियों ने हड़ताल के दौरान ग्राहकों को होने वाली परेशानी के लिए भी आरबीआई एवं केन्द्र सरकार को दोषी बताया। कर्मियों के अनुसार काम का बोझ बढऩे के चलते देररात तक बैंकों में काम करने को लेकर आम लोगों में भी सकारात्मक चिंता रही है। बैंक कर्मियों के पदों में वृध्दि नहीं होने के कारण ग्राहकों को विशेष कर वयोवृध्द खातेदारों को लेनदेन के दौरान ग्राहकों की भीड़ होने के कारण अच्छी खासी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। 
ज्ञातव्य है कि बैंक की इस एक दिवसीय हड़ताल के चलते पूरे देश भर में करोड़ों रुपये का लेन देन प्रभावित हुआ। अकेले रायपुर में ही रोजमर्रा का लेनदेन बैंकों में 2 से 3 करोड़ का होता है। दिसंबर का अंतिम सप्ताह होने के कारण खातेदारों को लेनदेन में समस्याओं को लेकर काफी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में एफडी में जमा पैसा अथवा जमा राशि में अन्य निवेष संबंधी नये वर्ष की योजनाओं के लिए भी बैंक कर्मियों की सलाह की जरुरत पड़ती है। 
शर्मा जी

Share On WhatsApp