छत्तीसगढ़

22-Dec-2018 12:54:06 pm
Posted Date

एसईसीएल में भर्ती कराने 7 लाख ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

कोरबा 22 दिसम्बर । एसईसीएल में भर्ती कराने के नाम पर 7 लाख रुपए की ठगी के मामले में एसईसीएल के दो अधिकारियों व एक अन्य की संलिप्तता पाये जाने पर इनके विरुद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। स्थानीय पुलिस से न्याय नहीं मिल पाने पर उच्च न्यायालय, बिलासपुर के समक्ष याचिका दायर की गई जहां से पारित आदेश उपरांत दीपका पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया। जुर्म दर्ज करने के बाद भी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। एक आरोपी राजेशकुमार शाहा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष 2 आरोपी जी व्ही एन शर्मा जो कि एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक के पी ए के पद पर पदस्थ था व वर्तमान में सेवानिवृत्त होकर निजी प्लांट में नौकरी कर रहा है एवं अविनाश शुक्ला जो कि स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर एसईसीएल महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र में पदस्थ है, को रिपोर्ट दिनांक-18 अक्टूबर से अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। ठगी के शिकार हुए ग्राम झाबर दीपका निवासी लेखराज खटकर को न्याय दिलाने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष उदय चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जीव्हीएन शर्मा एवं अविनाश शुक्ला की गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी को बताया गया है कि दोनों आरोपी प्रतिदिन अपने कार्य पर जाते हैं और इस संबंध में उनके हाजरी दस्तावेज का अवलोकन किया जा सकता है। चूंकि ये दोनों अहम पद पर पदस्थ हैं, जिसके कारण दोनों की गिरफ्तारी ऊंची पहुंच के कारण नहीं की जा रही है और इनसे प्रार्थी को जान का खतरा भी है।

Share On WhatsApp