छत्तीसगढ़

20-Dec-2018 12:27:11 pm
Posted Date

सीमेंट फेक्ट्री गार्ड की हत्या का मामला : सुलझा दोनों हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे

रायगढ़, 20 दिसम्बर । उड़ीसा सिमेंट लिमिटेड के गार्ड की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं गार्ड डोरीलाल की लाश लामीदरहा व आमापाल रोड़ पर पायी गयी थी उसके सिर पर लकड़ी से वार कर हत्या की गयी थी मामला आपसी रंजिश का था डोरीलाल का चार माह पहले आंनद चौहान उर्फ बाटी से शराब के नशे में कहा सुनी हुयी थी जिसको लेकर डोरी ने गुंडों से बाटी को पिटवाया था तभी से बाटी  डोरी के लिये रंजिश पाले हुये था ओर बदला लेने  की फिराक मे था 15 दिसंबर को शाम  6 बजे बाटी और उसका दोस्त राजेश पटेल डोरी के साथ लामीदरहा के गोवर्धन नागवंशी के घर साथ में महुआ शराब पीयें और पुरानी बात को लेकर झगडा़ करने लगे जिन्हें सरोज नागवंशी व दिलसाय ने समझाइस देकर वहां से भगा दिया किंतु बाटी चौहान व राजेश पटेल डोरी को लामीदरहा व आमापाल के कच्चे मार्ग की ओर ले गये और सुनसान स्थान देख कर लकड़ी से उसके सिर पर ताबड़तोड वार कर हत्या कर दी और वहां से भाग गये आधे घंटे बाद दोनों फिर से आये और साक्ष्य छिपाने के लिये डोरी की लाश को गड्ढें में औंधे मुंह डाल दिया जिंस को उतार कर लाश को ढक़ दिया डोरी के कोट व लकड़ी को ले जाकर आधा कि.मी.दूर झाडियों में छिपा दिया पुलिस ने मामले की विवेचना में इनके बयान लिये तो वे बार बार बयान बदल रहें थे जिससे पुलिस को उन पर शक हुआ और सख्ती से पुछताछ की तो वे टुट गये और हत्या करना स्वीकार कर लिया उनके निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी राजेश का खून से सना शर्ट व डोरी का कोट बरामद किया मामले की विवेचना में चक्रधर नगर टी.आई युवराज तिवारी व क्राईम ब्रांच ने अहम भूमिका निभायी।

Share On WhatsApp