छत्तीसगढ़

20-Dec-2018 12:26:07 pm
Posted Date

मंत्रिमंडल के संभावित नाम फाइनल करने भूपेश आज जाएंगे दिल्ली

0-सांसद ताम्रध्वज साहू देंगे इस्तीफा 
रायपुर, 20 दिसंबर । राज्य मंत्रिमंडल के गठन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली रवाना होने वाले हैं। इधर दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने दिल्ली रवाना होने वाले हैं। बताया जाता है कि 3-4 दिनों के भीतर भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम घोषित कर देंगे। 
कांग्रेस सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संभावित मंत्रिमंडल का नाम तय कर लिया है। बकायदा इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है और संभावित मंत्रियों के नाम लेकर भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली रवाना होने वाले हैं। इधर दुर्ग के सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू भी लोकसभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफा देने जा रहे हैं। राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए उन्होंने भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के साथ ही शपथ ले लिया है। अब औपचारिकता के नाम पर उनका इस्तीफा देना शेष रह गया है। लिहाजा आज शाम वे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दिल्ली रवाना हो रहे हैं। श्री बघेल के साथ टीएस सिंहदेव भी दिल्ली रवाना हो रहे हंै। बताया जाता है कि दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मंत्रणा के बाद संभावित मंत्रियों के नाम फाइनल कर लिया जाएगा और इसकी जल्द घोषणा कर दी जाएगी। मंत्रिमंडल का गठन होते ही राजकीय काम में तेजी आएगी और विभागीय मंत्रियों के विभागों की जिम्मेदारी लेते ही विभागीय और प्रशासनिक काम तेज हो जाएंगे। राज्य की कुल 90 सीटों के हिसाब से कुल 13 मंत्री हो सकते हैं। इनमें से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दो वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने शपथ ले लिया है, शेष 10 मंत्रियों के नाम फाइनल करने हैं। सूत्रों की माने तो इस मंत्रिमंडल में वरिष्ठ विधायकों को सबसे पहले मौका मिलेगा। इस लिहाज से नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है, मगर जानकारों की माने तो भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल में एकात नए चेहरों को भी मौका दे सकते हैं। 

Share On WhatsApp