छत्तीसगढ़

20-Dec-2018 12:24:02 pm
Posted Date

2500 रूपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के निर्णय से चिंता मुक्त हुआ किसान - संजीत

0 किसान पुत्र द्वारा अन्नदाताओं के तकलीफों को समझने वाला कदम बताया
राजनांदगांव, 20 दिसंबर । इस वर्ष हुए कम वर्षा एवं खेती किसानी लगने वाले राशि की अदायगी से परेशान रहने वाले राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम धीरी निवासी संजीत निषाद अब राज्य शासन के 2500 रूपए के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के निर्णय से पूरी तरह से निश्चिंत है। वे बताते है उनके पास उनके गृह ग्राम धीरी में कुल 1.95 एकड़ कृषि भूमि है। इस जमीन से होने वाले पैदावार एवं रोजी मजदूरी कर वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। लेकिन इस वर्ष पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण एवं अपने फसल के खाद बीज जैसे कार्यों के लिए लगने वाली राशि की भरपाई को लेकर वे काफी परेशान रहा करते थे। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने पहले कैबिनेट की बैठक में लिए गये इस किसान हितैषी निर्णय से उनके जैसे अनेक किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों ने छत्तीसगढ़ सरकार एवं मुख्यमंत्री के इस निर्णय को किसान पुत्र मुख्यमंत्री द्वारा अन्नदाताओं द्वारा किसानों के वास्तविक तकलीफों एवं जरूरतों को समझने वाला कदम बताया है। किसान संजीत निषाद ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं एक किसान एवं किसान पुत्र है। जो खेती किसानी की वास्तविक हालातों एवं किसानों के पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के इस लोक हितैषी निर्णय से राज्य के हजारों किसानों राहत मिली है। राज्य शासन के संवेदनशील निर्णय को राज्य के किसान उनके प्रति हृदय से शुक्रगुजार है।

Share On WhatsApp