छत्तीसगढ़

20-Dec-2018 12:23:01 pm
Posted Date

डा. महंत बन सकते हैं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये अध्यक्ष

रायपुर, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चौथे दावेदार रहे डॉ. चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये अध्यक्ष बनाये जा सकते है। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहीं माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री के अन्य तीन दावेदार टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू एवं डा. चरणदास महंत केबिनेट मंत्री बनेंगे। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ श्री सिंहदेव एवं श्री साहू ने मंत्री पद की शपथ ली, लेकिन डा. महंत ने नहीं। डा. महंत के मंत्री पद की शपथ नहीं लेने के बाद अब सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि डा. महंत को छग विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के लिए भी कांग्रेस से कई नामी चेहरे है इनमें डा. महंत के अलावा सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, धनेन्द्र साहू एवं अमरजीत भगत शामिल है। डा. महंत की बात करें तो वे केन्द्रीय राज्यमंत्री के साथ-साथ अविभाजित मप्र में गृह, जेल, आबकारी मंत्री जैसे कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ पीसीसी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी भी सफलतापूर्व निभा चुके हैं। डॉ. महंत अपने मिलनसार व्यवहार और बड़े जनाधार के लिए जाने जाते हैं। साथ ही डा. महंत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के भी काफी करीबी है। ऐसी भी खबर है कि डा. महंत ने प्रदेश की नई सरकार में मंत्री बनने से इनकार किया है। उनकी वरिष्ठता को देखते हुए हाईकमान उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाने का निर्णय ले सकती है। 

Share On WhatsApp