छत्तीसगढ़

20-Dec-2018 12:21:54 pm
Posted Date

मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती राज्यों से आ रहे धान को पकडऩे वाले अधिकारियों की दी बधाई

० मुख्यमंत्री ने धान का अवैध परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
रायपुर, 20 दिसंबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से आ रहे धान को पकडऩे वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें बधाई दी है, वहीं उन्होंने धान की तस्करी करने वालों और परिवहन कर रहे वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मंत्रीद्वय श्री टी.एस. सिंहदेव और श्री ताम्रध्वज साहू के साथ आज मंत्रालय राजधानी रायपुर से राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए राज्य के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की बैठक लेकर प्रदेश में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान की खरीदी, बीते दिनों प्रदेश में हुई आकस्मिक वर्षा से प्रभावित धान व फसलों की स्थिति, वनाधिकार पट्टों का वितरण, कानून व यातायात व्यवस्था सहित अन्य विषयों की समीक्षा की।
रायपुर जिला कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में उपस्थित रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने मुख्यमंत्री को संभाग में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान की खरीदी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गरियाबंद जिले में पिछले सप्ताह राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गरियाबंद जिले के देवभाग इलाके में सीमावर्ती राज्य से आ रहे धान के वाहन को जप्त किया गया है। इस कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को बधाई दी और कहा कि इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी रहे और धान का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने बताया कि लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए संभाग के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाने की कार्ययोजना बनायी गई है। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के जरिए राजस्व न्यायालयों में नामांकन, सीमांकन, बटावारा और फौती आदि के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित हो और इसके लिए लोगों को भटकना न पड़े। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि जिले में अभी तक 2 लाख 22 हजार टन धान की खरीदी की जा चुकी है, हाल मे हुई वर्षा से जिले के 47 किसानों की फसल प्रभावित हुई जिनका सर्वे कर प्रकरण तैयार किए जा रहे है और क्षति के आधार पर उन्हें राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। वीडियो कॉफ्रेसिंग में रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमरेश मिश्रा, नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल भी उपस्थित थे।

Share On WhatsApp