छत्तीसगढ़

18-Dec-2018 12:51:16 pm
Posted Date

बगदेवा खदान हादसे की जांच करेगी डीजीएमएस

कोरबा 18 दिसंबर । कोयला खदानों में सुरक्षा की अनदेखी के कारण आए दिन हादसे घटित होते रहते हैं। बगदेवा स्थित भूमिगत कोयला परियोजना में रविवार की देर रात हुई दुर्घटना में संरक्षा संंबंधी दावों की पोल खोल दी है। घटित हादसे में माइनिंग सरदार सहित तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी। अब इस मामले की जांच के लिए डीजीएमएस की टीम बगदेवा पहुंचेगी। जो हादसे के विभिन्न पहलुओं की जांच करेगी। जल्द ही यह टीम जांच के लिए कोरबा पहुंच सकती है। एसईसीएल परियोजना के बगदेवा खदान में 17 दिसंबर की रात तीन श्रमिकों की मौत हो गई। मौत का कारण भूमिगत खदान में जहरीली गैस के रिसाव को बताया जा रहा है। देर रात तक खदान में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने रेक्स्यू अभियान जारी रहा। हादसे का दुखद पहलू रहा कि तीन कामगारों की जान बचाई नहीं जा सकी। हादसे की गंभीरता को देखते हुए खान बचाव दल की टीम को यहां बुलाया गया था। जिन्होंने रेस्क्यू आपरेशन चलाया था। एसईसीएल प्रबंधन हादसे को लेकर सकते में है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ डीजीएमएस को भी घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है। जल्द ही इस मामले में टीम द्वारा जांच शुरू किए जाने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के नए नियुक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले में संवेदना जाहिर करते हुए मृतक श्रमिकों के परिजनों के लिए 75-75 हजार की राहत राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा प्रबंधन की ओर से मृत श्रमिकों के परिजनों को नियमत: मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही परिवार के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति भी प्रदान की जाएगी।

Share On WhatsApp