छत्तीसगढ़

18-Dec-2018 12:44:54 pm
Posted Date

भूपेश के मुख्यमंत्री बनने से पिछड़ा वर्ग में हर्ष

0-सिंहदेव, साहू को उचित स्थान दिए जाने पर माना राहुल का आभार संगठन ने रैली निकालकर पहुंचे बलबीर जुनेजा स्टेडियम
रायपुर, 18 दिसंबर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पिछड़ा वर्ग में हर्ष व्याप्त है। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव, सांसद ताम्रध्वज साहू को शपथ दिलाए जाने पर और महत्वपूर्ण स्थान दिए जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव  एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया का आभार माना है। पिछड़ा वर्ग संगठन के लोग प्रदेश अध्यक्ष  सूरज निर्मलकर के साथ रैली की शक्ल में बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  सूरज निर्मलकर के साथ पहुंचे विभिन्न समाज प्रमुखों ने कहा ऐसा लग रहा है छत्तीसगढ़ अब आजाद हो गया है और सामाजिक समरसता की धारा बहेगी। सामूहिक नेतृत्व के चलते यह जीत कांग्रेस को मिली है और कांग्रेसियों की जीत हुई है छत्तीसगढ़ी हो की जीत हुई है। रैली में प्रमुख रूप से प्रादेशिक प्रवक्ता मनोज पटेल, कुंजलाल यदू, मुन्ना लाल साहू, कुलेश्वर वर्मा, टिगेश्वर वर्मा, मुकेश देवान्गन, कुमार सारथी, शिवइंद्र सिंह ध्रुव, ईश्वर सिंह ठाकुर, अजय हनसा, राजू नायक, हेमन्त देवान्गन, भूपत महोबिया, पार्षद सतनाम पनाग, सुमित दास, नीलू निर्मलकर, ओंकार सोनकर, आनंद देवान्गन, मुकेश मढरिया, बबलू पाल, आकाश सोनकर, गौतम चंद्राकर सहित अनेक समाजिक मुखिया और युवा पदाधिकारी शामिल रहे। गौरतलब रहे पिछड़ा वर्ग संगठन ने छत्तीसगढ़ में धुआंधार प्रचार किया था जिसके बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी धुआंधार प्रचार किया और वहां भी कांग्रेस को जीत मिली। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अब हमें 2019 के लोकसभा में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने कांग्रेस का पूरे देश में परचम लहराने की तैयारी करना है और पूरे देश में छत्तीसगढ़ की तरह सामाजिक समरसता लहर चलेगी।

Share On WhatsApp