छत्तीसगढ़

17-Dec-2018 11:38:15 am
Posted Date

40वें विराट श्री श्याम महोत्सव के भव्य आयोजन का शुभारंभ

मशहुर बद्रीनाथ धाम मंदिर तर्ज पर श्याम दरबार की श्रृंगार की शोभा अद्वितीय एवं अतुलनीय होगी , अखंड ज्योत है अपार माया - श्याम देव की परबल छाया 
अखंड ज्योति पाठ में 301 भक्त भाग लेंगे परिवार सहित 

रायगढ़ ।  जिले के प्रतिष्ठित संस्था श्री श्याम मंडल के तत्वाधान में आयोजित 3 दिवसीय विराट श्री श्याम महोत्सव के प्रथम दिन के क्रम में आयोजित सुबह की श्याम प्रभु की भजनों की महफिल से सजेगी जिसमें श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ में देश विदेश के ख्याति लब्ध भजन सम्राट श्री शीबु जालान व भारत प्रसिद्ध कोलकाता के 20 ग्रुप कलाकारो का रायगढ़ आगमन हो चुका है ज्योति पाठ के रंगारंग श्री गणेश आज 17 दिसम्बर दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा । संस्था के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि विराट श्री श्याम महोत्सव हेतु नगर के भक्तों द्वारा मंदिर में आकर्षक मनभावन रंगोली के साथ साथ श्री श्याम नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचाई है । श्याम बगीची में विशाल 11 हजार वर्ग फुट के भव्य डोम पंडाल के मध्य में 69 फुट लम्बा एवं 30 फीट उंचा सुन्दर एवं मनभावन दरबार को भारत के उत्तरांचल राज्य के जगविख्यात बद्रीनाथ धाम मंदिर के तर्ज पर विशाल मंदिर के भव्य स्वरूप के मध्य में अत्याधुनिक साज सज्जा के साथ हारे के सहारे शीश के दानी खाटू वाले श्री कृष्ण अवतार श्री श्याम प्रभु का मनमोहक दरबार होगा । वहीं दरबार के दाये अवघड़दानी आशुतोष भगवान भोलेनाथ एवं बांये महाबली बीर हनुमान जी भी शोभायेमान होंगे । जिनके दर्शन का चित्ताकर्षक रूप भी शोभा अतुलनीय होगी । श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ में इस वर्ष बैठने वाले महिला एवं पुरूष भक्तों की संख्या 301 होगी । भजन गायक शिबु जालान कोलकाता द्वारा अपने श्रीमुख से रायगढ़ के भक्तों को सुमधुवाणी द्वारा एक यादगार संगीतमय प्रस्तुती देंगे । श्री श्याम अखंड ज्योतिपाठ श्री जालान ने विदेशो में भी अपने नाम का परचम लहराया है । श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ के रूप में विख्यात शिव जालान एवं साथी कलाकारो ने भारत देश ही नहीं अपितु विदेशों मे भी अपने नाम से ख्याति अर्जित की है । श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि इस सुन्दर संगीतमय अखंड ज्योति पाठ में कृष्णा अवतार श्री श्याम प्रभु के द्वापर युग से लेकर कलियुग तक की सम्पूर्ण लीलाओं का पूरी कहानी का समावेश है, कि कैसे श्री कृष्ण द्वारा बर्बरीक को अपना प्यारा नाम श्याम बाबा देकर कलीयुग में घर घर पूजित होने की विस्तृत कहानी चरित्रचित्रण व भजनों के साथ नृत्य नाटिका के द्वारा प्रदर्शित होगा । यह पाठ अनेको कष्टों को दूर कर चमत्कारिक मनोवांछित फल प्रदान करने वाला है । इस पाठ के भव्य संगीतमय आयोजन के बीच बीच में कलाकारों द्वारा श्याम प्रभु के जीवनी में अनेक देवी देवताओं के रूप धर कर विभिन्न रूपो में मनोहारी प्रस्तुती दी जावेगी । यह पाठ दोपहर 12 बजे से आरंभ होकर देर शाम तक चलेगा । रायगढ़ के सभी भक्तों को एक यादगार प्रस्तुती देखने को मिलेगी । साथ ही उन्होंने यह बताया कार्तिक शुदी एकादशी श्री श्याम प्रभु के जन्म दिन के शुभ अवसर में भव्य रूप में देश विदेशों में धूमधाम पूर्वक मनायी जाती है एवं फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी श्याम प्रभु के प्रकट महोत्सव के रूप में धुमधाम से मनायी जाती है । पुराणों के अनुसार महाभारत के युद्ध के दौरान बीर बर्बरीक ने अपनी अदभुत बांण कला का कौशल दिखा कर भगवान कृष्ण को अचंभित किया एवं श्री कृष्ण के कहने पर अपने शीश का दान देकर भगवान को प्रसन्न किया । महाभारत के बाद श्री कृष्ण के द्वारा बर्बरीक के शीश को स्वयं में समाहित कर कलियुग में बर्बरीक को अपना प्यारा नाम श्याम समर्पित कर अपने ही नाम से घर घर पूजित होने का बरदान श्री कृष्ण ने दिया । श्री कृष्ण ने बीर बर्बरीक को अपनी सोलह कलाओं का अवतारी होने एवं कलियुग में सुमिरन मात्र से तुम्हारे भक्तों का संकट क्षण में दूर होने का भी शुभाशीर्वाद प्रदान किया । वहीं बीर बर्बरीक कलियुक के प्रथम चरण में राजस्थान के सिकर जिले में श्री कृष्ण अवतार लेकर प्रकट हुए । जो आज खाटू वाले महादानी श्री श्याम बाबा के रूप में जग विख्यात है । आज देश - विदेश में श्री श्याम प्रभु के करोड़ो की संख्या में अनुयायी भक्त है । श्याम मंडल के अध्यक्ष गुलाब डाललिया एवं सचिव सचिन बंसल ने बताया , इस बार 40वें श्री श्याम महोत्सव के शुभ अवसर पर 3 दिवसीय आयोजन में इस बार सुन्दर विशाल आकर्षक फूलो, कोलकाता के 26 कारीगरों द्वारा आकर्षक रंग बिरंगे कलर स्टोन , मोतियों से सुसज्जीत आकर्षक श्रृं्रगार किया गया है । महिलाओं एवं पुरूषों हेतु  अलग अलग बेरीकेट्स बनाये गये है । श्री कृष्ण अवतार श्री श्याम प्रभु की पोशाक मथुरा वृन्दावन से विशेष रूप से मंगवाई गई है । इस शुभ अवसर पर श्याम मंडल द्वारा रायगढ़ एवं बाहर के भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर पूण्य लाभ लेने की अपील की गयी है । 

 

 

Share On WhatsApp