छत्तीसगढ़

17-Dec-2018 11:14:39 am
Posted Date

बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग ने काटे 223 उपभोक्ताओं के कनेक्शन

जगदलपुर, 17  दिसम्बर ।  बस्तर जिले के नगरनार, लोहंडीगुड़ा, जगदलपुर एवं धरमपुरा ग्रामीण वितरण केंद्र में 1.37 करोड़ रूपए का बिजली बिल बकाया है। चारों डीसी में 52.41 लाख रूपए के लिए 223 उपभोक्ताओं की लाईन काटी गई और 197 से 39.64 लाख रूपए वसूली की गई।  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत कंपनी के मुख्य अभियंता हर्ष गौतम, अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार ठाकुर एवं कार्यपालन अभियंता एनके पोयाम के निर्देश पर जिले के दो जोन एवं 10 वितरण केंद्रों में 15 टीमें डिस्कनेक्शन अभियान में विद्युत कर्मचारी जुटे हुए हैं। इसमें जगदलपुर, धरमपुरा ग्रामीण, नगरनार एवं लोहंडीगुड़ा वितरण केंद्र में उपभोक्ताओं पर लगभग 1.37 करोड़ रूपए का विद्युत बिल बकाया है। इससे 32.41 लाख रूपए के लिए 223 उपभोक्ताओं की विद्युत कनेक्शन लाईन काटी गई। साथ ही बकायादार 197 उपभोक्ताओं से लगभग 39.64 लाख रूपए वसूल किया गया। बताया जा रहा है कि अभियान में डिसकनेक्शन टीम हर बकायादारों के दरवाजे में प्रतिदिन दस्तक दे रहे हैं। लंबित देयक का भुगतान नहीं करने पर बिजली लाईन काटी जा रही है।

Share On WhatsApp