छत्तीसगढ़

17-Dec-2018 10:58:31 am
Posted Date

चक्रवाती तूफान के असर से हो रही बारिश के चलते मौसम में हुआ बदलाव

0-ठंड में हुआ इजाफा, राज्य में चल रही शीत लहर 
रायपुर, 17  दिसम्बर ।  बंगाल की खाड़ी में पैथाल नामक भीषण चक्रवाती तूफान की तबाही के चलते विशाखापट्नम एवं ओडि़सा तट में चक्रवाती तूफान के दबाव के चलते गत् चौबीस घंटे में उत्तरी एवं दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश के चलते मौसम में बदलाव हुआ। रविवार रात को राजधानी में भी बारिश शुरू होने के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। रात से जारी वर्षा आज सुबह से दोपहर 12 बजे तक अनवरत होने के कारण शहर सहित पूरे प्रदेश में शीत लहर के हालात बन गये हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवाती तूफान का असर कमजोर पडऩे के बाद आसमान में बादल साफ होते ही आगामी दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। अचानक हुई बारिश के चलते तापमान के गिरावट आते ही रात एवं दिन का तापमान बराबर होने करीब है। बेमौसम बारिश के चलते ठंड में होने वाली फसलों को नुकसान पहुंचा है। 

Share On WhatsApp