छत्तीसगढ़

17-Dec-2018 10:57:28 am
Posted Date

बेमौसम बारिश से शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटे अधिकारी बेहाल

0-मैदान में बारिश की वजह से फैला कीचड़
रायपुर, 17 दिसंबर । राजधानी में हो रही बेमौसम बारिश ने साइंस कालेज में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में खलल डालनी शुरू कर दी है। रात से हो रही बारिश से मैदान में चारों ओर कीचड़ फैल गया है, वहीं मंच के आसपास भी कीचड़ फैल जाने से अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। 
साइंस कालेज मैदान में आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मौसम की मार पडऩी शुरू हो गई है। बेमौसम बारिश से उपजे मुसीबतों ने तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे अधिकारियों के होश उड़ा दिया है। साइंस कालेज मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया था, लेकिन तेज हवाओं और बेमौसम बारिश ने इन तैयारियों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है। मुख्य मंच को छोड़ दिया जाए तो पूरे मैदान में कीचड़ फैल गया है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आगमन को देखते हुए करीब दस हजार लोगों के बैठक की व्यवस्था की गई है। लेकिन मैदान में सर्वत्र फैल चुके कीचड़ ने इस व्यवस्था को बुरी तरह से चरमरा दिया है। अब अधिकारी सकते में हैं कि इतने कम समय में मैदान में फैल चुके कीचड़ को कैसे सुखाया जाए। तैयारियों में जुटे अधिकारियों की परेशानी इसलिए भी बढ़ गई है कि मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटों के दौरान मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि अधिकारी हालातों पर काबू करने पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के अधिकारी भी बेमौसम बारिश को लेकर सकते में आ गए हैं। आज मुख्यमंत्री पद के लिए होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटे जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और मातहतों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं। बहरहाल दोपहर बाद बारिश में कुछ कमी आने के संकेत भी मिले हैं। 

Share On WhatsApp