छत्तीसगढ़

16-Dec-2018 12:58:00 pm
Posted Date

कल से जबलपुर-विशाखापत्तनम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर, 16 दिसंबर ।  यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जबलपुर से विशाखापत्तनम के बीच एक स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह सुविधा 17 दिसंबर से मिलेगी। साथ ही बिलासपुर की बजाय उसलापुर से बाइपास होते हुए रायपुर की ओर रवाना होगी।
यह स्पेशल ट्रेन नियमित ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए चलाई जा रही है। अभी शीतकालीन सीजन है। अवकाश भी लगने वाला है। ऐसी स्थिति में लोग बाहर घूमने- फिरने जाते हैं। यही वजह है कि 20 दिसंबर से जनवरी तक ट्रेनों में बर्थ को लेकर भारी मारामारी की स्थिति हैं। प्रतीक्षा सूची बढ़ चुकी है। इसे लेकर यात्रियों में थोड़ी निराशा भी है। लेकिन इस ट्रेन के परिचालन से ऐसे यात्रियों को राहत मिलेगी जो इस रूट पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। यह स्पेशल ट्रेन 17, 24 व 31 दिसंबर को 01703 नंबर जबलपुर से विशाखापत्तनम के लिए छूटेगी। इसी तरह विपरीत दिशा में 01704 नंबर से 18 व 25 दिसंबर एंव एक जनवरी को विशाखापत्तनम से जबलपुर के लिए छूटेगी। जबलपुर से 20.10 बजे छूटकर 21.15 बजे कटनी, 23.32 बजे शहडोल, रात 12.13 बजे अनूपपुर, 12.56 बजे पेंड्रा, 3.20 बजे उसलापुर पहुंचेगी। यहां 10 मिनट ठहरने के बाद 3.30 बजे छूटकर 4.23 बजे भाटापारा और 6.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। विशाखापत्तनम पहुंचने का समय 17.00 निर्धारित किया गया। इसी तरह विशाखापत्तनम से मंगलवार को 20.25 बजे छूटकर 8.50 बजे रायपुर, 10.20 बजे भाटापारा, 11.10 बजे उसलापुर, 12.50 बजे पेंड्रा, 13.50 बजे शहडोल, 17.15 बजे कटनी और 19.00 बजे शहडोल पहुंचेगी।

Share On WhatsApp