छत्तीसगढ़

16-Dec-2018 12:48:08 pm
Posted Date

50 हजार से अधिक युवक इस वर्ष देंगे स्नातक की परीक्षा

जगदलपुर, 16 दिसम्बर ।  इस वर्ष बस्तर विश्व विद्यालय की मुख्य परीक्षा में अंचल के 50 हजार से अधिक युवक-युवती स्नातक की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं। इस वर्ष यह अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 50 हजार से अधिक विद्यार्थी विभिन्न विषयों में अपनी प्रतिभा दिखाकर और परीक्षा देकर स्नातक की श्रेणी में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। इधर सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसमें करीब 32 सौ आवेदन अभी तक मिल चुके हैं।  उल्लेखनीय है कि सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्य निपट जाने के बाद अब विश्व विद्यालय वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार वार्षिक परीक्षाओं के लिए 20 दिसंबर से 25 दिसंबर के मध्य फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और इस वर्ष फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। छात्र अपने मोबाइल या फिर कम्प्यूटर से भी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा फीस भी ऑनलाइन पटा सकते हैं। 

Share On WhatsApp