छत्तीसगढ़

15-Dec-2018 11:46:31 am
Posted Date

श्रीराम फायनेंस के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा एसपी से हुई शिकायत

जगदलपुर, 14 दिसंबर । जगदलपुर ब्रांच स्थित श्रीराम फायनेंस कम्पनी पर फायनेंस करने व मनमानी वसूली की शिकायत एसपी से की गई है। बिना उपभोक्ता की जानकारी के रिफायनेंसक करने व ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने ग्रामीण ने मांग की है। 
परपा थाना क्षेत्र के ग्राम राजूर कोयपाल निवासी चरणसिंह कश्यप ने एसपी को आवदेन देते बताया कि उसने वर्ष 2015 में कमाण्डर जीप खरीदने 1 लाख 20 हजार रूपए श्रीराम फायनेंस कंपनी से ऋण लिया था। इसमें से 80 हजार रूपए नियमित किश्त देते हुए कंपनी में जमा कर चुका हूं तथा लगभग 29 हजार रूपए देना बकाया था। वर्ष 2018 में बिना सहमति के कंपनी ने 1 लाख 90 हजार रूपए का जबरन रिफायनेंस कर दिया गया लेकिन मुझे कोई राशि नहीं दी गई। और न ही ऋण के संबंध में कोई जानकारी दी जा रही है। केवल इतना बताया गया कि ऋण की 48 किश्त है और प्रति किश्त 7 हजार 775 रूपए तय की गई है और नियमित रूप से 3 लाख 73 हजार 2 सौ रूपए कंपनी में जमा करना है। शिकायतकर्ता चरणसिंह ने बताया कि ऋण वसूली कर्मचारी विवेक  दुबे को मैने दरभा, नगानार, कामानार व केशलूर बाजार में मिलने पर पांच किश्त अदा किया था लेकिन इसका हिसाब कंपनी द्वारा नहीं दी जा रही है। कंपनी द्वारा ऋण दिए गए वाहनों के आरटीओ व बीमा संबंधी कार्य स्वयं करवाकर उसे भी मनमानी ढंग से खाते में जोड़ दिया जाता है इस मद से भी मुझसे मनमानी वसूली की गई है। वहीं कंपनी यह भी नहीं बता रही है कि 1 लाख 20 हजार रूपए ऋण के एवज में और कितनी राशि देनी है सारी जानकारी पूर्व में दी जाती तो मै ऋण ही नहीं लेता। चरणसिंह ने मांग की है कि कंपनी की ठगी से बचाते हुए मनमानी वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

Share On WhatsApp