छत्तीसगढ़

15-Dec-2018 11:37:48 am
Posted Date

ड्यूटी से गायब रहने वाले आरक्षक को एसपी ने किया सेवा से बर्खास्त

रायगढ़, 15 दिसम्बर ।  अपने कर्तव्य से लगातार गैरहाजिर रहने वाले आरक्षक को पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कल बर्खास्त कर दिया। आरक्षक  516 दिनों से डियुटी से गैरहाजिर था  थाना सरिया में पदस्थ आशीष तिग्गा की ड्यूटी 11जनवरी 16 को उच्च न्यायालय बिलासपुर सुरक्षा ड्यूटी में लगे आरक्षक को तब्दील करने के लिये लगाई गई थी । आरक्षक आशीष तिग्गा ड्यूटी जाने के लिये 11जनवरी को ही रक्षित केन्द्र रायगढ़ आया, जहां से उसे हाई कोर्ट बिलासपुर सुरक्षा ड्यूटी जाने के लिये रक्षित केन्द्र से ड्यूटी सर्टिफिकेट दिया गया था किन्तु आरक्षक अपनी ड्यूटी पर न जाकर 516 दिनो तक गैरहाजिर रहा, उसके बाद 9जून17 को ड्यूटी  के लिये रक्षित केन्द्र आया । आरक्षक के विरूद्ध कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राथमिक जांच/विभागीय जांच कराई गयी । जांच में  आरक्षक आशीष तिग्गा को पूर्व में भी गैरहाजिर रहने के संबंध में 3 बार सजा मिलना तथा आरक्षक के अपने कृत्य में सुधार न कर 11जनवरी16 से9जून 17 तक पुन: 516 दिनो तक अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहना पाया गया, जिस पर कल आरक्षक आशीष तिग्गा को बर्खास्त कर दिया गया ।

Share On WhatsApp